– द्वारका एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में 8 अवैध यूनिपोल को हटाकर किया गया जब्त– निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग के निर्देश पर डीटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल के नेतृत्व में विज्ञापन शाखा ने की कार्रवाई

गुरूग्राम, 24 दिसंबर। नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में अवैध रूप अर्थात नगर निगम से बिना स्वीकृति लिए लगाए गए यूनिपोल के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत विज्ञापन शाखा की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 यूनिपोल को हटाकर जब्त कर लिया है।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग के निर्देश पर डीटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल के नेतृत्व में विज्ञापन शाखा की टीम ने मंगलवार को द्वारका एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में अवैध यूनिपोल को हटाने की बड़ी कार्रवाई की। टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-8 क्लोवर लीफ से एलन मॉल तक द्वारका एक्सप्रेस-वे के दोनों साइड लगे 8 यूनिपोल को हटाकर जब्त कर लिया। हालांकि टीम को कार्रवाई करते हुए देखकर यूनिपोल लगाने वालों ने स्वयं यूनिपोल हटाकर ले जाने की बात कही, लेकिन टीम ने उनकी कोई बात नहीं मानी तथा यूनिपोल्स को हटाकर जब्त कर लिया। टीम में सहायक अभियंता प्रेमसिंह, कनिष्ठ अभियंता सचिन कुमार व विनीत कुमार, सुपरवाइजर राजेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे। टीम ने बड़ी हाइड्रा मशीनों की सहायता से यूनिपोल्स को उखाड़ा। टीम ने एनएच-8 क्लोवर लीफ से एलन मॉल तथा एलन मॉल से एनएच-8 क्लोवर लीफ तक द्वारका एक्सप्रेस-वे के दोनों साइड अवैध रूप से लगे यूनिपोल के खिलाफ कार्रवाई की।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग के अनुसार नगर निगम गुरुग्राम की सीमा में किसी भी प्रकार का यूनिपोल या विज्ञापन लगाने से पूर्व निर्धारित फीस जमा करके स्वीकृति लेना अनिवार्य है। बिना स्वीकृति के  लगाए जाने वाले यूनिपोल व विज्ञापन सामग्री के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने विज्ञापन दाताओं से भी कहा कि वे विज्ञापन एजेंसी के माध्यम से विज्ञापन का प्रदर्शन कराने से पूर्व नगर निगम गुरुग्राम से इस बारे में जानकारी अवश्य ले लें कि उक्त विज्ञापन एजेंसी द्वारा स्वीकृति ली गई है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!