केन्द्र सरकार ही गन्ने सहित खरीफ व रबी की 23 फसलों पर ही एमएसपी की घोषणा करती है, 23 फसलों में से हरियाणा में लगभग 6 फसले पैदा ही नही होती : विद्रोही

हरियाणा भाजपा सरकार प्रदेश में किसानों की रबी व खरीफ की 24 फसले एमएसपी पर खरीद रही है, ऐसा झूठ है कि जिसे बोलते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जरा भी शर्म नही आती है, पर एक हरियाणा का नागरिक होते हुए मुझे यह शर्म जरूर आती है : विद्रोही

14 दिसम्बर 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हर रोज देश, प्रदेश के किसानों को यह कहकर ठगते है कि हरियाणा भाजपा सरकार प्रदेश में किसानों की रबी व खरीफ की 24 फसले एमएसपी पर खरीद रही है। विद्रोही ने कहा कि यह ऐसा झूठ है कि जिसे बोलते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जरा भी शर्म नही आती है, पर एक हरियाणा का नागरिक होते हुए मुझे यह शर्म जरूर आती है। जब प्रदेश के सबसे बडे लोकतांत्रिक पद पर बैठा व्यक्ति को इस तरह सफेद झूठ बोलते हुए पैसेभर की हिचक न हो, उस प्रदेश की सरकार, प्रशासन कितना बडा झूठा, जनविरोधी, जुमलेबाज होगा, बताना भी बेमानी है।

सबसे पहले सवाल उठता है कि केन्द्र सरकार ही गन्ने सहित खरीफ व रबी की 23 फसलों पर ही एमएसपी की घोषणा करती है, फिर 24 फसल के एमएसपी की घोषणा क्या चांद पर या मंगल ग्रह पर होने वाली फसल के लिए होती है? वहीं एमएसपी घोषित होने वाली 23 फसलों में से हरियाणा में लगभग 6 फसले पैदा ही नही होती है, फिर ऐसी फसले जो हरियाणा का किसान उगाता ही नही तो फिर उन फसलों का एमएसपी हरियाणा में किन किसानों को दिया जा रहा है? विद्रोही ने मुख्यमंत्री से सीधा स्पष्ट सवाल किया कि यदि प्रदेश में 24 फसलों का एमएसपी देने का उनका दावा सही है तो वे सार्वजनिक रूप से बताये कि रबी व खरीफ फसल की 24 फसले कौनसी है जिनको हरियाणा में एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। साथ मेेें मुख्यमंत्री यह भी बताये कि उक्त 24 फसले हरियाणा की किस-किस अनाज मंडी में किस-किस किसान की कितनी मात्रा में कब और कहां से एमएसपी पर खरीदी है?

विद्रोही ने मांग की कि मुख्यमंत्री क्या तो यह सभी ब्यौरा सार्वजनिक करे या झूठ बोलकर जुमलेबाजी करके हरियाणा व देश के किसानों को और आमजनों को ठगना बंद करे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!