जयराम विद्यापीठ की दीपमाला में श्रद्धालुओं ने भारी उत्साह दिखाया। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र, 12 दिसम्बर : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम विद्यापीठ के संचालक ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से भगवान श्री कृष्ण के मुखारविंद से उत्पन्न पावन गीता के जन्मोत्सव गीता जयंती महोत्सव 2024 पर बीते वर्षों की भांति इस बार भी श्री जयराम विद्यापीठ के समक्ष ब्रह्मसरोवर के तट पर हजारों संख्या में दीपक प्रज्वलित कर एक अलौकिक दृश्य बना। यह भव्य नजारा लोगों की आस्था का केंद्र बना। इस अवसर पर भव्य रंगोली बनाकर उसमें भी दीप प्रज्वलित किए गए। जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने दीपमाला करने वाले श्रद्धालुओं एवं भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा गीता को अपने जीवन में उतारो तभी गीता जयंती उत्सव सार्थक होगा। Post navigation 18 मंजिला गीता ज्ञान मंदिर में रासलीला में पहुंची उपायुक्त हास्य कवि सम्मेलन में जयराम विद्यापीठ में खचाखच भरा पंडाल