आज भी पानीपत रैली में गई लगभग 1700बसें : दोदवा

चण्डीगढ, 9दिसम्बर:-इंडियन नेशनल लोकदल कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष बलवान सिंह दोदवा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार ने जनहित के परिवहन विभाग को रैली विभाग में तब्दील कर दिया है। भाजपा की जहां भी रैली होती है वहां पर सरकारी बसों का जमकर दुरूपयोग किया जा रहा। भाजपा को प्रदेश की जनता की बजाय अपनी रैलियों की चिन्ता ज्यादा है। आज भी पानीपत की रैली में रोङवेज के सभी डिपुओं से लगभग 1700 बसें गई हुई हैं। जिसके कारण बसों की कमी होने से प्रदेश की जनता को भारी किल्लत का सामना करना पङ रहा है।

इनेलो नेता बलवान सिंह दोदवा ने ब्यान जारी किए करते हुए बताया कि प्रदेश में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि किसी राजनीतिक पार्टी की रैलियों में सरकारी बसों का दुरूपयोग किया जा रहा है। अब तो ऐसा लगने लगा है कि शायद परिवहन विभाग सिर्फ रैलियों के लिए ही रह गया हो। प्रदेश की जनता को चाहे कितनी भी परेशानी क्यों न हो लेकिन भाजपा को इससे कोई लेना-देना नहीं है। सरकार इस तरह बसों का दुरूपयोग करके रोङवेज में ज्यादा से ज्यादा घाटा दिखाना चाहती है ताकि घाटे का ठीकरा रोङवेज कर्मचारीयों के सिर फोङकर परिवहन विभाग को निजि हाथों में सौंपा जा सके।

भाजपा सरकार प्रदेश की गरीब जनता की सुविधा को छीनकर अपने निजि स्वार्थ के लिए प्रयोग कर रही है। प्रदेश में पहले ही बसों की भारी कमी है,उपर से रैलियों में बसें भेजकर प्रदेश की जनता व छात्र-छात्राओं को और परेशान किया जा रहा है जो निंदनीय है। प्रदेश की जनता ने भी सरकार से जवाब मांगना चाहिए कि आखिर उन्हे जानबूझकर क्यों परेशान किया जा रहा है। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण प्रदेश की जनता को भारी परेशानी के साथ-साथ परिवहन विभाग को भी भारी आर्थिक नुकसान झेलना पङ रहा है। इसलिए सरकार से अपील है कि जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए रैलियों में बसें भेजने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाये ताकि जनता को परिवहन सुविधा सुचारू रूप से मिलती रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!