कहा- भाजपा राहुल गांधी को बनाती है टारगेट ताकि उठा न सके जनहित के मुद्दे

चंडीगढ़, 09 दिसंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केेंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा देश और प्रदेश में आग लगाने में लगी हुई है, सत्ता के मद में चूर होकर भाजपा जनहित के मुद्दों की अनदेखी कर रही है। संसद में जनहित के मुद्दे उठाने से रोकने और मणिपुर व संभल की हिंसा पर जवाब देने से बचने के लिए भाजपा सांसद राहुल गांधी को टारगेट बनाती है ताकि वे जनता की आवाज न उठा सके।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सत्ता के मद में इस कदर चूर है कि उसे जनता की आवाज सुनाई नहीं देती है, कही किसान आंदोलन कर रहे है तो कही कर्मचारी पर सरकार आंखें मूंदे हुए हैै, सरकार को न तो कुछ दिखाई और न ही कुछ सुनाई दे रहा है। भाजपा देश और प्रदेश में आग लगाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष का चुनाव हाईकमान को ही करना है इसमें वे कुछ नहीं कह सकती। उन्होंने कहा कि संसद में राहुल गांधी ने सदैव जनहित के मुद्दे उठाए है, मणिपुर और संभल हिंसा पर सरकार से जवाब मांगा है सरकार ने इन सभी का जवाब देने से कतरा रही है जबकि राहुल गांधी जवाब चाहते है इसलिए राहुल गांधी भाजपा के निशाने पर रहते हैं।  कुमारी सैलजा ने कहा कि लोकतंत्र जनता की ताकत है, हरियाणा में जनता चाहती थी कि कांग्रेस की सरकार बने और हवा भी कांग्रेस के पक्ष में थी फिर न जाने क्या हुआ, हार के कारण को लेकर कांग्रेस पार्टी मंथन कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की कोई सुनवाई नहीं कर रही है और जब किसान अपनी बात सरकार के समक्ष रखने के लिए कोई आंदोलन करता है तो उन पर आंसू गैस के गोले दागे जाते है। किसानों पर लाठीचार्ज करना और आंसू गैस के गोले दागना निंदनीय है। सरकार द्वारा अपनाई जा रही दमनकारी नीति किसानों की समस्या का समाधान नहीं है यदि सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहती है, तो आपस में बैठकर वार्ता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों पर जिस तरह से भाजपा की सरकार अत्याचार कर रही है, उससे सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है. एक तरफ सरकार किसानों के कल्याण के लिए नीतियां बनाने का दावा करती है, दूसरी तरफ जब किसान अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करते हैं, तो उन्हें बलपूर्वक दबाया जा रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!