अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में 8 दिसम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों में पहुचेगे उपराष्ट्रपति, आगमन को लेकर अधिकारियों की लगाई डयूटियां, उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरूक्षेत्र 6 दिसम्बर : उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 8 दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में पहुंचेगें। इन कार्यक्रमों में प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएगें। इसलिए सभी कार्यक्रम स्थलों के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए है।

उपायुक्त नेहा सिंह शुक्रवार को देर सांय लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले उपायुक्त नेहा सिंह ने लोक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद्, जन सम्पर्क विभाग, पुलिस विभाग, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, फुड सैफ्टी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, फॉयर सैफ्टी, जीआरपी, वन विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य सम्बधी विभागों को प्रोटोकॉल डयूटी बारे विस्तार से जानकारी दी हैं। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित अलग-अलग सम्बधिंत विभागों के अधिकारियों से विस्तार से फीडबैक लिया और प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा के लिहाज से समय रहते प्रबन्ध पूरा करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल व डयूटी मैजिस्ट्रेट की डयूटियां लगा दी गई हैं। इसके अलावा संबंधित विभागों को प्रोटोकॉल के अनुसार सभी प्रबन्ध करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर एडीसी सोनू भट्ट, भद्रकाली पीठाधीश सतपाल शर्मा, एसडीएम कपिल शर्मा, जिला परिषद् के सीईओ अशोक मुंजाल, डीएसपी अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!