– नगर निगम गुरुग्राम के सिविल अस्पताल के सामने स्थित कार्यालय में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा शिविर – पीएम स्व निधि योजना से मिल रहा स्वाभिमान-रेहड़ी पटरी वाले दें अपने व्यवसाय को नई उड़ान गुरुग्राम, 21 नवंबर। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना पीएम स्वनिधि के तहत नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 18 नवंबर से 2 दिसंबर तक स्वनिधि भी-स्वाभिमान भी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सिविल अस्पताल के सामने स्थित निगम कार्यालय में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर का आयोजन हो रहा है। निगमायुक्त ने कहा कि पखवाड़े के तहत सभी बैंकर्स व संबंधित विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे निर्धारित समयावधि में पीएम स्व निधि योजना के तहत अभी तक लंबित आवेदनों में तत्पर कार्रवाई करते हुए लाभपात्रों के खातों में ऋण राशि भिजवाना सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा संचालित सभी 8 योजनाओं का लाभ भी आवेदकों को दिलवाएं। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। पीएम स्व निधि से मिल रहा स्वाभिमान : निगमायुक्त ने कहा कि स्वनिधि भी-सम्मान भी पखवाड़े के दौरान रेहड़ी-पटरी वालों को पीएम स्व निधि योजना के तहत 10 हजार रु, 20 हजार रुपए और 50 हजार रुपए के ऋण सस्ती ब्याज दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अलावा, उन्हें डिजिटल पेमेंट प्रशिक्षण तथा स्वनिधि से समृद्धि के अंतर्गत सामाजिक व आर्थिक स्तर उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस विशेष पखवाड़े के दौरान भारत सरकार की 8 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। इनमें पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, पीएम जन धन योजना, बीओसीडब्ल्यू के तहत पंजीकरण, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना तथा पीएम मातृ वंदना योजना शामिल हैं। Post navigation वायु प्रदूषण के कारण गुरुग्राम एक ख़तरनाक जानलेवा गैस चैम्बर बन चुका है-चौधरी संतोख सिंह नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में 25 दिसंबर तक चलेगा स्वच्छ शौचालय अभियान