गुरुग्राम में वायु प्रदूषण नॉन स्टॉप बढ़ रहा है 90% से ज़्यादा प्रदूषण उद्योगों, वाहनों, कंस्ट्रक्शन एवं सफ़ाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के कारण हैं। गुरुग्राम, नवंबर, 2024 – जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि वायु प्रदूषण के कारण गुरुग्राम एक ख़तरनाक जानलेवा गैस चैम्बर बन चुका है। गुरुग्राम में प्रदूषण ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है। प्रदूषण के कारण लोगों की आंखों में जलन होने लगी है।यहाँ तक कि सांस लेने में भी लोगों को दिक्कत हो रही है। वायु प्रदूषण में 90% से ज़्यादा प्रदूषण उद्योगों, वाहनों, कंस्ट्रक्शन एवं सफ़ाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के कारण हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में सरकार ने वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए कोई नीति नहीं बनायी है और उसी का परिणाम है कि आज गुरुग्राम देश के सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दस सालों में गुरुग्राम को प्रदूषण में नंबर वन बना दिया है। पूरे हरियाणा में वायु प्रदूषण से जनता का बुरा हाल है और सरकार वायु प्रदूषण पर कंट्रोल करने में पूरी तरह से फ़ेल हो गई है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के हालात देश में सबसे ज़्यादा ख़राब है और गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) लगातार 500, 600, 700 के पार हो रहा है, जो कि बहुत ही खतरनाक श्रेणी में आता है। जनता का जीना दूभर हो गया है। वायु प्रदूषण लगातार दिनोंदिन नॉन स्टॉप बढ़ता जा रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन की तरफ़ से प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से माँग की कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकार उचित क़दम उठाए ताकि जनता चैन की साँस ले सके। Post navigation महाराष्ट्र झारखंड चुनावी रिजल्ट पर सबकी नज़रें 23 नवंबर 2024 पर टिकी-एग्जिट पोल से सभी दल सहमें स्वनिधि भी-स्वाभिमान भी पखवाड़े का आयोजन 2 दिसंबर तक-निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग