बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में एक्सपायरी डेट की पंजीरी देकर उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है महिला एवं बाल विकास विभाग में कितने बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक्सपायरी डेट की पंजीरी आंगनवाड़ी केंद्रों में सप्लाई करना इसका जीता जागता उदाहरण है चंडीगढ़, 21 नवंबर। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार में सभी सरकारी विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बने हुए हैं। कोई एक दिन ऐसा नहीं जाता जब अखबार में किसी न किसी सरकारी विभाग के अंदर हो रहे भ्रष्टाचार की खबर न छपती हो लेकिन बावजूद इसके सरकार द्वारा कोई लगाम नहीं लगाई जा रही। इसका सबसे बड़ा कारण है कि संतरी से लेकर मंत्री तक सभी जमकर लूटने में लगे हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी जा चुकी हैं कि हालत यह है कि छोटे बच्चों तक को नहीं बक्शा जा रहा। बुधवार को कैथल में छोटे बच्चों से जुड़ा हुआ भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र में 6 से 12 साल के बच्चों को दी जाने वाली माइक्रोन्यूट्रिएंट फोर्टीफाइड पंजीरी एक्सपायरी डेट की दी जा रही है। जब एक जिला में यह हाल है तो पूरे प्रदेश में ही आंगनवाड़ी केंद्रों में भी एक्सपायरी डेट की पंजीरी छोटे बच्चों को दी जा रही होगी। यह छोटे बच्चों की सेहत से जुड़ा हुआ बहुत ही गंभीर मामला है। एक्सपायरी डेट की पंजीरी खाने से बच्चों को फूड पॉइजनिंग, गंभीर रूप से संक्रमण और पेट से जुड़ी गंभीर बीमारियां होने का खतरा है। ऐसे में बच्चों की जान को खतरा हो सकता है। यह पंजीरी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दी जाती है। ऐसे में महिला एवं बाल विकास विभाग में कितने बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक्सपायरी डेट की पंजीरी आंगनवाड़ी केंद्रों में सप्लाई करना इसका जीता जागता उदाहरण है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि एक्सपायरी डेेट की पंजीरी को तुरंत सभी आंगनवाड़ी केंद्रों से हटाया जाए और हरियाणा सरकार इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाए तक दोषियों को सजा दिलवाई जा सके। Post navigation कैंसर प्रभावित जिलों के सभी नागरिक अस्पतालों में नियुक्त किए जाए विशेषज्ञ डॉक्टर: कुमारी सैलजा भाजपा के सदस्यता अभियान को तीव्रता देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने जिलेवार पर्यवेक्षक नियुक्त किए