अभियान के तहत सभी सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई, रख-रखाव और सौंदर्यीकरण के मानकों को बनाया जाएगा बेहतर गुरुग्राम, 21 नवंबर। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 19 नवंबर से शुरू किया गया स्वच्छ शौचालय अभियान 25 दिसंबर सुशासन दिवस तक लगातार जारी रहेगा। अभियान के तहत निगम क्षेत्र के सभी सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई, रखरखाव और सौंदर्यीकरण के मानकों को बेहतर बनाया जाएगा। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि इस 5 सप्ताह के अभियान का लक्ष्य है कि स्वच्छ भारत मिशन या अन्य स्रोतों से निर्मित सभी शौचालय 25 दिसंबर तक पहले से अधिक स्वच्छ और सुव्यवस्थित स्थिति में हों। अभियान के तहत नगर निगम द्वारा एंपैनल एजेंसी आईसीयूसी द्वारा अब तक 10 से अधिक सार्वजनिक शौचालयों पर आईईसी गतिविधियां संचालित की जा चुकी हैं, जो आगे भी लगातार जारी रहेंगी। इन कार्यक्रमों में नागरिकों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है, जिससे अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है। नगर निगम की तरफ से सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर इसे सफल बनाएं। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पिछले 10 वर्षों से शौचालय और स्वच्छता को प्राथमिकता देकर देश में एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है। मिशन का उद्देश्य सभी नागरिकों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और सुरक्षित शौचालय सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसी दिशा में वर्ष 2023 में स्वच्छ शौचालय अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत देशभर में सफाई अभियानों को बढ़ावा दिया गया है। अभियान के दौरान 800 से अधिक शौचालय ब्लॉकों का उन्नयन और पुन: संरचना की गई तथा 400 से अधिक नए शौचालय ब्लॉक का निर्माण किया गया। इसके साथ ही 10 हजार से अधिक शौचालयों को फेसेज अर्थात फंक्शनल, एक्सेसिबल, क्लीन, इको-फ्रेंडली व सेफ मानकों पर खरा पाया गया है। इस अभियान में 1500 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों की लगभग 1.50 महिलाओं ने 42 हजार से अधिक सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों का मूल्यांकन किया है। Post navigation स्वनिधि भी-स्वाभिमान भी पखवाड़े का आयोजन 2 दिसंबर तक-निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग शिवधाम योजना के तहत 50 करोड़ रुपए से 658 गांवों में शमशान घाट व कब्रिस्तानों का होगा पुनरुद्धार