हिसार, 13 नवंबर 2024 । डीएचबीवीएन के निदेशक (ऑपरेशन) ने कॉन्फ्रेंस हॉल, विद्युत सदन में ऑपरेशन सर्कल हिसार के परिचालन मापदंडों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ ऑपरेशन सर्कल के तहत सभी उप-मंडलों के परिचालन मापदंडों की प्रगति पर चर्चा और समीक्षा करते हुए, दिसंबर 2024 के अंत तक प्राप्त किए जाने वाले प्रत्येक पैरामीटर के लिए लक्ष्य निर्धारित किए।

उन्होंने सिलसिले वार सभी प्रमुख पैरामीटर “पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना” के तहत रूफ टॉप सोलर कनेक्शन जारी करना, बिलिंग अपवाद खत्म करना, दोषपूर्ण मीटरों को बदलना, लंबित सामान्य और एचईपीसी कनेक्शन जारी करना, सीबीओ गतिविधियों जैसे कि बीआर, एचबी, एमसीओ और पीडीसीओ की प्रगति, केपीएमजी डेटा जैसे कि संग्रह दक्षता, वितरण घाटा, एटीएंडसी घाटा और मूल्यांकन के साथ-साथ प्राप्ति पर आरओआर, मेरा गांव जगमग गांव और ग्रामीण फीडर के तहत कार्यों की प्रगति व अन्य मापदंड की समीक्षा की। डीएचबीवीएन फील्ड अधिकारियों के सामने आने वाले मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करता है।

इस समीक्षा बैठक में इंजीनियर नवीन कुमार वर्मा सीई ओपी, हिसार जोन, कृष्ण स्वरूप एसई एमएंडपी, एफ.आर. नक्वी, एसई एमएम, एसएस कंटूरा, स्टोर नियंत्रक, ओमबीर एसई ओपी, विनोद पुनिया, एसई सीबीओ, ओपी सर्कल हिसार के अंतर्गत सभी एक्सईएन, सभी एसडीओ एवं मीटर एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!