वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र : आज शनिवार को गोपाष्टमी के महापर्व पर मोहड़ी स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज में 2024 के नये एम.बी.बी.एस. के लिए व्हाइट कोट समारोह का आयोजन किया गया। आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की जबकि आदेश वेलफेयर सोसाइटी की महासचिव कमलदीप कौर विशिष्ठ अतिथि और एमडी डा. गुणतास सिंह गिल, प्रिंसीपल डा. एन.एस. लांबा और आदेश के एम.एस. डा. गुरसतिंदर सिंह विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। समारोह के दौरान 150 स्नातक मैडिकल छात्रों को सफेद कोट सौंपे गए। व्हाइट कोट धारण करने के बाद मैडिकल छात्रों ने अपने कत्र्तव्य को निष्ठा के साथ निभाने की शपथ ली। मुख्यातिथि डा. एच.एस. गिल ने कहा कि मैडिकल छात्रों के लिए व्हाईट कोट का मतलब मानवता के प्रति समर्पण भाव का अहसास करवाता है और इसलिए सभी मैडिकल छात्रों को अपने दायित्व को दृढता से निभाना है। डा. गिल ने कहा कि मैडिकल का क्षेत्र एक ऐसा मैराथन है जिसमें दौड़ का कोई अंत नहीं है और हर स्टूडेंट को जीवन भर सीखना है। डा. गुणतास गिल ने मैडिकल छात्रों से कहा कि चुनौतियों को स्वीकारते हुए आगे बढ़ेंगे तो सफलता का समय सशक्त और आनंद देने वाला होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को साकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। प्रिंसीपल डा. एन.एस. लांबा ने नये मैडिकल विद्यार्थियों का आदेश परिवार में स्वागत किया और कहा कि उनके प्रशिक्षण के अगले पाँच वर्षों में समर्पणभाव रहेगा और हर तरह की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने भाग लिया। Post navigation गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर इस वर्ष भी बहेगी आस्था एवं भक्ति की धारा : ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी कुरुक्षेत्र गुरुकुल में आचार्य ने पूर्व छात्रों को पढ़ाया प्राकृतिक खेती का पाठ