*संत महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रचार प्रसार योजना के तहत डोम समाज का राज्य स्तरीय कार्यक्रम किया जाएगा आयोजित – नायब सिंह सैनी* *समस्त डोम समाज जो स्थान निश्चित कर देगा, वहाँ समाज के लिए धर्मशाला का किया जाएगा निर्माण – मुख्यमंत्री* चंडीगढ़, 4 नवंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आज उनके निवास स्थान संत कबीर कुटीर पर प्रदेशभर से आए समस्त डोम समाज के प्रतिनिधियों ने अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने डोम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर खाना खाया और कुशलक्षेम जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार मजबूती के साथ प्रदेश के हर गरीब व्यक्ति और हर वर्ग के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही संत- महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रचार प्रसार योजना के तहत समस्त डोम समाज का एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इतना ही नहीं, समस्त डोम समाज प्रदेश में जहां कहीं भी कोई जगह निश्चित कर देगा, वहाँ समाज के लिए एक धर्मशाला का निर्माण करवाया जाएगा। श्री नायब सिंह सैनी ने जातिगत राजनीति करने के लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के नेता दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें। विपक्षी पार्टियों ने गरीबों को केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने गलत प्रचार किया कि संविधान खतरे में है, जबकि खतरे में संविधान नहीं विपक्ष का वजूद था। विपक्ष को जातिगत राजनीति से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज 36 बिरादरी हमारे साथ है। हर वर्ग का भरोसा और विश्वास सरकार पर है। हमारी डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। नागरिकों के इसी सहयोग के साथ हमारा हरियाणा प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प में अहम योगदान देगा। Post navigation हरियाणा राजभवन में भव्य रूप से मनाया गया 59वां हरियाणा दिवस हरियाणा के 20 शहरों में भारी प्रदूषण है जिसके चलते सांस लेना भी दूभर ……. एक्यूआई 300 पार : विद्रोही