एक सुनियोजित रणनीति के तहत भाजपा सरकार ने डीएपी खाद खरीद का आर्डर ही जारी नहीं किया : विद्रोही

कांग्रेस को किसान विरोधी साबित करने के लिए डीएपी खाद खरीद का आर्डर न देकर भाजपा ने जो गड्ढा खोदा था अब वह खुद ही उसे गड्ढे में गिर गए : विद्रोही

कांग्रेस की संभावित सरकार बनने पर जिस तरह मोदी ने अग्रिम गड्ढे खोदने का कुचक्र रचा वही बताता है उन्हें खुद भी हरियाणा में भाजपा सरकार बनने का विश्वास नहीं था : विद्रोही

3 नवंबर 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेद प्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि हरियाणा में रबी फसल की बिजाई के लिए डीएपी खाद की कमी जानबूझकर भाजपा सरकार ने पैदा की है, क्योंकि उन्हें आशंका थी कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी1

इसलिए एक सुनियोजित रणनीति के तहत भाजपा सरकार ने डीएपी खाद खरीद का आर्डर ही जारी नहीं किया1 विद्रोही ने कहा कि भाजपा सरकार ने इस आधार पर डीएपी खाद खरीद का आर्डर नहीं किया क्योंकि वे विधानसभा चुनाव बाद कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना देख रहे थे1 और सरकार बनने के बाद कांग्रेस को किसान विरोधी साबित करने के लिए खाद की कमी के नाम पर बदनाम करना चाहते थे1 लेकिन बिल्ली के भाग का ऐसा छिक्का टूटा सभी संभावनाओं, भविष्यवाणियों, जमीनी धरातल की वास्तविकताओं को दरकिनार करके कांग्रेस की बजाय हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बन गई1 जिसकी भाजपा नेताओं को भी आशा नहीं थी1

कांग्रेस को किसान विरोधी साबित करने के लिए डीएपी खाद खरीद का आर्डर न देकर भाजपा ने जो गड्ढा खोदा था अब वह खुद ही उसे गड्ढे में गिर गए1 और कांग्रेस को किसान विरोधी साबित करने के चक्कर में खुद ही किसान विरोधी साबित हो गए1 विद्रोही ने कहा यदि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनती तो मोदी सरकार केंद्र से हरियाणा को मिलने वाला पैसा रोककर हिमाचल की तरह हरियाणा में भी आर्थिक संकट पैदा करने का षड्यंत्र भी रच रहे थे1 इसका उदाहरण सामने है जिस पैसे को रोकना था वह 1947 करोड रुपए को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ लेने के ठीक 3 दिन पूर्व रिलीज कर दिया गया1 ताकि नई भाजपा सरकार के लिए कोई आर्थिक संकट खड़ा ना हो1 सवाल उठता है जब केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा कांग्रेस-विपक्ष के मिले जनादेश के बाद बनने वाली राज्य सरकारों को बदनाम करने के लिए ऐसा षड्यंत्र रचते हो तब देश में स्वस्थ्य लोकतंत्र व संविधान अनुसार संघवाद की भावना कहां रह जाती है1

विद्रोही ने कहा कि कांग्रेस की संभावित सरकार बनने पर जिस तरह मोदी ने अग्रिम गड्ढे खोदने का कुचक्र रचा वही बताता है उन्हें खुद भी हरियाणा में भाजपा सरकार बनने का विश्वास नहीं था1 फिर हरियाणा में भाजपा सरकार कैसे बन गई? यह सभी की समझ से परे है1

error: Content is protected !!