क्लब के सदस्य शहीद स्मारक पर शहीदों के सम्मान मेंं जलायेंगे दीप भिवानी। जर्नलिस्ट क्लब भिवानी ने दीप पर्व दीपावली पर एक दीया शहीदों के नाम जलाने की अपील की है। क्लब के प्रधान ईश्वर धामु ने कहा है कि देश पर अपना जान न्यौछावर करनेे वाले शहीदों को सम्मान देने और उनको याद करने के लिए दीपावली पर एक दीया शहीदों के नाम अवश्य जलाएं। उन्होने कहा है कि जो राष्ट्र अपने शहीदों को भूल जाता है, वो राष्ट्र कभी तरक्की नहीं कर सकता। धामु ने बताया कि शहीदों को सम्मान देने के लिए जर्नलिस्ट क्लब भिवानी का हर सदस्य पिछले 6 सालों से दीपावली पर एक दीया शहीदों के नाम जलाते रहे हैं। इतना ही नहीं अब तो एक दीया शहीदों के नाम एक मुहिम बन चुकी है। क्लब की अपील पर विदेशों में रहने वाले भारतीय भी इस मुहिम में शामिल हो रहे हैं। उन्होने बताया कि पिछली साल दीपावली पर विभिन्न देशों में रह रहे करीब 800 भारतीयों ने दीपावली पर एक दीया शहीदों के नाम जला कर गर्व महसूस किया। उन्होने इस साल यह संख्या बढऩे की उम्मीद जताई। उन्होने यह भी बताया कि दीपावली के दिन क्लब के सदस्य नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों के सम्मान में इस बार भी दीप जलायेंगे। उन्होने बताया कि शहीद स्मारक पर दीपावली पर शहीदों के नाम दीप जलाने का सिलसिला 6 साल पहले क्लब ने शुरू किया था। अब यह मुहिम भी जोर पकड़ रही है। उन्होने अपील की है कि दीपावली के दिन नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पहुंच कर शहीदों के नाम क्लब सदस्यों के साथ एक दीया अवश्य जलाएं। Post navigation फेक न्यूज़ का धंधा ………. वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 के लिए आवेदन-पत्र 04 नवम्बर से होंगे लाईव