एनटीपीसी में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के सहयोग से शुरू हुआ कौशल विकास प्रशिक्षण।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने कहा कि कौशल के माध्यम से महिलाओं के उत्थान की दिशा में कार्य किया जाएगा। एनटीपीसी फरीदाबाद के साथ मिल कर कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। एनटीपीसी ने सीएसआर नीति के अंतर्गत यह सराहनीय पहल की है। सत्र का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि संयंत्र के आसपास की महिलाओं के उत्थान की दिशा में काम करेंगे। लड़कियों और महिलाओं के कौशल उन्नयन की दिशा में नई संभावनाओं के लिए भी प्रयासरत रहेंगे। ताकि उन्हें स्वरोज़गार के माध्यम से स्वावलंबी बनाया जा सके।

प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन मुख्य सतर्कता अधिकारी राशमिता झा एवं कार्यकारी निदेशक शोभा पट्टामिरामन की उपस्थिति में हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में चलेगा।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस नवपथ कौशल विकास केंद्र में 120 प्रशिक्षणार्थियों को सिलाई ऑपरेटर, ब्यूटीशियन और कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रशिक्षित किया जाएगा।

परियोजना प्रमुख अतुल कमलाकर देसाई ने कहा एनटीपीसी फरीदाबाद महिलाओं को उनके कौशल के निर्माण और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने में सहायता करने के लिए लगातार काम करता रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम परियोजना के आस पास के गांवों की महिलाओं को लाभान्वित करेगा।

इस अवसर पर ऊर्जस्वला देसाई, पूजा गर्ग, डीन प्रोफेसर ऊषा बत्रा, संयुक्त निदेशक शिखा गुप्ता और उप निदेशक अमीष अमेय भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!