भारत सारथी

पलवल, 12 नवंबर। पलवल में मंगलवार को पुराना जीटी रोड पर लाजपत राय पार्क के पास पीने के पानी की पाइपलाइन में लीकेज सुधारने के दौरान जेसीबी से खुदाई हो रही थी कि पीएनजी गैस पाइप में लीकेज, फिर धमाका और आग लगने से हडक़ंप मच गया। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत और 3 अन्य के झुलस जाने की खबर है।

दुकानदारों ने कहा कि धमाके से पहले रिसाव हो रहा था और इसके बाद आग लगी और तेजी से लपटें उठने लगीं। यहां 6 दुकानें पूरी तरह जल गई हैं। यहां फायर ब्रिगेड ने आग पर नियंत्रण पा लिया। यह हादसा पुराना जीटी रोड पर लाजपत राय पार्क के पास पेयजल पाइपलाइन में लीकेज को सुधारने के लिए जेसीबी से खुदाई के दौरान हुआ जब पीएनजी पाइपलाइन में लीकेज हुआ था। इस समय ध्यान नहीं दिया गया। जेसीबी ड्राइवर भी इस आग में झुलस गया है और उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

पहले रिसाव, फिर धमाके के बाद उठने लगीं 20 फीट ऊंची लपटें
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि खुदाई के दौरान ही पीएनजी पाइपलाइन में लीक हुआ और फिर रिसाव के साथ ही धमाका हो गया। इसके बाद 20 फीट ऊंची लपटें उठीं और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यहीं चाय बनाने वाला हरि चंद सिंगला जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में गिर पड़ा और आग की चपेट में आ गया। उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा जेसीबी ड्राइवर और 2 दुकानदार बुरी तरह झुलस गए हैं।

डीसी और एसपी पहुंचे, हर संभव मदद का किया ऐलान
डीसी डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ, एसपी चंद्रमोहन समेत अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि दुकानदारों समेत अन्य सभी पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने पीएनजी गैस सप्लाई करने वाली कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की और कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इधर, पाइपलाइन में धमाके के कारण शहर में पीएनजी की सप्लाई रोक दी गई है। कंपनी के लोगों ने कहा कि अभी पाइपलाइन डैमेज है, इसे ठीक करने के बाद ही सप्लाई दोबारा शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!