कला के प्रदर्शन से बच्चों ने जमाया रंग …………. सजावटी सामान की लगाई प्रदर्शनी गुरुग्राम, 17 अक्तूबर। जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी सभागार में आज भी जिला स्तरीय बाल महोत्सव की धूम रही। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। एडीसी हितेश कुमार मीणा के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए जिला स्तरीय बाल महोत्सव के तीसरे दिन 45 स्कूलों के करीब 600 बच्चों ने देशभक्ति गीत, पोस्टर मेकिंग, फन गेम, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि स्पर्धाओं में भाग लिया। अपने मूल स्वरूप के विपरीत विद्यार्थियों ने महिला-पुरुष के स्वांग धर कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सांस्कृतिक तथा रचनात्मक प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। गुरुग्राम जिला के निजी व सरकारी शिक्षण संस्थाओं के सैंकड़ों छात्र-छात्राएं थाली सजावट, रंगोली, दीया सजाना, माॅडल बनाना, गीत, नृत्य, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं। कल 18 अक्तूबर को प्रतियोगिता का समापन होगा। Post navigation अब सरस मेले में लखपति दीदियां कर सकेंगी निसंकोच बिक्री अपहरण व लूट की योजना बनाते 06 आरोपी गिरफ्तार