अभी तक जाटोली अनाज मंडी में 122428 क्विंटल बाजरे की खरीद 

शुक्रवार को जाटोली मंडी में खरीदा गया 6812 क्विंटल बाजरा

शनिवार और रविवार को अवकाश के कारण नहीं होगी बाजरा खरीद

किसानों का आह्वान किया गया फसल को सुखाकर मंडी में लेकर आए

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । नई अनाजमंडी व सब्जीमंडी जाटौली मंडी मे बाजरा की सरकारी खरीद प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा के दिशा निर्देश एवं डीसी गुरुग्राम निशांत यादव के मार्गदर्शन अनुसार सुचारू रूप से चल रही है । शुक्रवार को विधायक बिमला चौधरी के द्वारा बाजरे की सरकारी खरीद व्यवस्था का जायजा व किसान एवं व्यापारी भाईयो से खरीद से संबन्धित आने वाली समस्याओ के बारे मे अवगत होने हेतु मंडी का दौरा किया गया । इसमे उनके साथ श्रीमति मीतू धनखड़ क्षेत्रीय प्रशासक, हराकृवि बोर्ड, गुरुग्राम, दिनेश, उपमंडल अधिकारी (ना) पटौदी व  विनय यादव, जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी, हराकृवि बोर्ड, गुरुग्राम, भी उपस्थित रहे l 

मार्केट कमेटी अधिकारी के मुताबिक नई जाटोली अनाज मंडी मे किसानो के बैठने के लिए बेंच, पीने के पानी की व गेट पास जारी करने के लिए पूर्णत: व्यवस्था की हुई है l इसके अलावा किसानो की समस्या के लिए एक हेल्पडेस्क भी स्थापित किया हुआ है l किसानो से बातचीत के दौरान किसान आनंद ,जयबीर, राजेंदर व श्री कृष्ण कौशिक, किसान कल्याण जिला सचिव, गुरुग्राम से बात करने पर बताया की मार्किट कमेटी पटौदी द्वारा किसानो के लिए उचित बैठने की व्यवस्था तथा पानी पीने के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था भी की हुई है।

बिमला चौधरी, विधायक, हल्का पटौदी ने मार्किट कमेटी पटौदी द्वारा किए गए इंतजामों की सराहना की । व्यापार मण्डल प्रधान अजय मंगला ने बताया कि हराकृवि बोर्ड, पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार मार्केटिंग बोर्ड के कर्मचारी दिन रात कार्य कर रहे है । किसानो ने वार्तालाप करने पर यह भी बताया की पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद की जाटोली अनाज मंडी मंडी जिला गुरुग्राम की बाजरे की सबसे बड़ी मंडी है तथा यहाँ पर बेहतर प्रबंध मार्केटिंग बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा किए गए है। जिससे यहाँ पर बेहतर सरकारी खरीद सुचारू रूप से हो रही है जिससे आस पास के किसान भी बहुत खुश है ।

 इस मौके पर श्री विपिन यादव, सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी, श्री मुकेश शर्मा, मंडी सुपरवाईजर, श्री कमल कुमार, लेखाकार, व्यापार मण्डल प्रधान, श्री अजय मंगला, पूर्व प्रधान आनंद भूषण, जिला प्रधान दिनेश कुमार, श्री अमित रुस्तगी सहित अन्य व्यापारीगण एवम किसान उपस्थित रहे l    

बाजरे की सरकारी खरीद हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन द्वारा की जा रही है l 10.10.2024 तक 122428 क्विंटल बाजरे की खरीद हो चुकी है । शुक्रवार  को समाचार लिखे जाने तक लगभग 6812 क्विंटल के गेट पास जारी किए जा चुके थे । इसके साथ किसानो से अनुरोध किया  कि  12.10.2024 को दशहरा त्योहार होने व दिनांक 13.10.2024 को रविवार होने के कारण मंडी मे अवकाश रहेगा l  किसान भाईयो से अनुरोध किया 

कि जब भी मंडी मे आए अपनी फसल को मंडी मे सुखाकर लेकर आए l

error: Content is protected !!