गुरूग्राम, 06 अक्तूबर। गुरूग्राम के जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने रिटर्निंग अधिकारियों से प्राप्त वोटिंग डेटा के आधार पर जानकारी देते हुए बताया कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 154991 पुरुष व 127651 महिलाओं सहित 4 ट्रांसजेंडर ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 5,20,958 का 54.2 फीसद है। इसी तरह पटौदी (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में 86064 पुरुष व 71050 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,54,780 का 61.67 फीसद है। वहीं गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में 123927 पुरुष व 105621 महिलाओं सहित 3 ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 4,43,102 का 51.80 फीसद है। इसी प्रकार सोहना विधानसभा क्षेत्र में 111390 पुरुष, 91607 महिला सहित 4 ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,86,119 का 70.95 फीसद है। Post navigation मतगणना कर्मियों की ड्यूटी के लिए रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न पारदर्शी व निष्पक्ष वातावरण में पूरी की जाए मतगणना-डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव