भारत सारथी कौशिक 

नारनौल। अटेली विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार नेताजी अतरलाल की जीत से पूरे अटेली क्षेत्र में विकास और उन्नति का नया युग शुरू होगा। सर्वसमाज और बहुजन समाज के सभी लोग मिलकर अतरलाल को हरियाणा की विधानसभा में भेजें। आने वाली सरकार अटेली क्षेत्र के लोगों की होगी और अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति को सरकार में हिस्सेदारी मिलेगी। उक्त विचार उतरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के भतीजे एवं बसपा के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर आकाश आनंद ने अटेली में झंडा चौक पर प्रत्याशी नेताजी अतरलाल के समर्थन में सेवा संकल्प रैली को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। रैली में हजारों लोगों ने भाग लेकर नेताजी अतरलाल को अपना समर्थन दिया। 

रैली में आकाश आनंद व नेताजी अतरलाल का बड़ी माला व विभिन्न समाजों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर, कबीर महाराज, गुरू रविदास, महर्षि वाल्मीकि का चित्र भेंट किया गया। लोगों ने ‘‘बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर अमर रहें’’ ‘‘साहब कांशीराम अमर रहे’’ ‘‘जीतेगा भई जीतेगा – अतरलाल जीतेगा’’ के जोरदार नारे लगाए।

रैली को सम्बोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि हरियाणा में इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी तथा सरकार बनाने में अतरलाल की मुख्य भूमिका होगी। रैली को सम्बोधित करते हुए नेताजी अतरलाल ने कहा कि देवतुल्य जनता जनार्दन के आशीर्वाद से हरियाणा की विधानसभा में पहुंचकर इलाके की आवाज उठाएंगे और अटेली क्षेत्र का हक लाएंगे। उन्होंने कहा कि आठ अक्टूबर को चुनाव परिणाम के साथ ही अटेली में विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। 

पूर्व विधायक नरेश यादव ने कहा कि अतरलाल अटेली के किसान कमेरों, मजदूर, दुकानदार, युवाओं, व्यापारियों की आवाज है तथा अटेली में अतरलाल की लहर चल रही है। इसलिए छत्तीस बिरादरी की जनता एकजुट होकर पांच अक्टूबर को हाथी के निशान वाला बटन दबाए और नेताजी अतरलाल को जिताएं। 

इनेलो जिला प्रभारी पूर्व विधायक रणबीर सिंह मंदोला तथा प्रमुख समाजसेवी श्रीभगवान गौतम ने कहा कि इस चुनाव को जनता जनार्दन ने अपने हाथ में ले लिया है। अतरलाल का चुनाव अटेली की जनता लड़ रही है तथा लोकतंत्र में हमेशा जनता की जीत होती है इसलिए अतरलाल भारी वोटों से जीतेगा। 

सुभाषचन्द्र समिति के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रपाल ने अतरलाल को इलाके का धरतीपुत्र व सैनिक पुत्र बताते हुए कहा कि अतरलाल ने हमेशा इलाके की समस्याओं को उठाया है तथा निडरता के साथ गरीब मजदूरों, पीड़ितों और शोषितों का साथ दिया है। इसलिए इस चुनाव में जनता को अतरलाल का साथ देना चाहिए। 

इस अवसर पर बसपा प्रदेश महासचिव कृष्ण जमालपुर, प्रमुख शिक्षाविद् दीपिका यादव, सतपाल उन्हाणी, बसपा जिला अध्यक्ष प्रमोद कटारिया, इनेलो एस.सी. सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष वेदप्रकाश नम्बरदार, अनेक गांवों के पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधियों सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!