यह चुनाव न केवल विधानसभा का चुनाव है,बल्कि दक्षिण हरियाणा के मान सम्मान का चुनाव है: राव इंद्रजीत सिंह

भाजपा के10 वर्षों के शासनकाल में दक्षिणी हरियाणा में सबसे अधिक रोजगार एवं किसानों के लिए नहरी पानी दिया गया

भारत सारथी/ कौशिक 

नारनौल। सोमवार को अटेली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आरती सिंह राव के समर्थन में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव दौंगडा अहीर, बोचडिया एवं कनीना कस्बे में लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को होने वाला विधानसभा चुनाव एक साधारण चुनाव नहीं है,बल्कि दक्षिणी हरियाणा के मान सम्मान का चुनाव है। परिसीमन  के जरिए हमारी राजनीतिक  ताकत  को कमजोर करने की साजिश रची गई  पर हमारी एकजुटता ने सरकार बनाने व बिगाडने की ताकत हासिल  कर ली है। 

2014 से पहले दक्षिणी हरियाणा में कांग्रेस के अधिकांश विधायक होते थे लेकिन आप सब की एकता से कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया । केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने फिर दोहराया कि कांग्रेस पार्टी अगर चुनांव जीतती है तो सत्ता का केंद्र बिंदु केवल रोहतक रहेगा और आरती सिंह राव और बीजेपी जीतती है तो सत्ता आप सबके हाथ में रहेगी। राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के किसानों के लिए भाजपा शासनकाल में नहरी पानी की व्यवस्था की गई जिससे यहां का जलस्तर ऊपर आया अन्यथा एक समय वह था कि यहां के ट्यूबल नकारा हो गए थे और किसानों ने अपने बिजली के कनेक्शन भी कटवा दिए थे। भाजपा शासन काल में योग्यता से नौकरी मिली जिससे ग्रुप डी से लेकर एचसीएस अधिकारी तक ग्रामीण अंचल का बेरोजगार युवा नौकरी लगा। उन्होंने 5 अक्टूबर को अधिक से अधिक मतदान कर भाजपा प्रत्याशी आरती सिंह राव को विजयी बनाने का आह्वान किया।

 राव तुलाराम के वंशजों का सम्मान करने का कार्य करें:रामबिलास शर्मा

इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि दौंगडा अहीर व बौचडिया मेरे घर परिवार जैसा गांव है पहले यह गांव महेंद्रगढ़ विधानसभा का हिस्सा होता था जिनकी बदौलत वें कई बार महेंद्रगढ़ से विधायक बने। उन्होंने अपनी पुरानी जान पहचान का हवाला देते हुए लोगों से मार्मिक अपील की कि वें आरती सिंह राव को भारी बहुमत से विजयी बनाकर राव तुलाराम के वंशजों का सम्मान करने का कार्य करें। 

आरती सिंह राव न केवल राव इंद्रजीत सिंह की बेटी है बल्कि यह हम सब की बहन बेटी है। उन्होंने बोचडिया एंव कनीना कस्बे में भी आरती सिंह राव को अधिक से अधिक वोटों से विजयी बनाने की लोगों से अपील की।

इस अवसर पर अटेली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आरती सिंह राव ने लोगों से आह्वान किया कि अगर आपका आर्शिवाद मिला तो वें राजनीति के मायने बदल देगी विपक्षी लोग मेरे पर आरोप लगा रहे हैं कि आरती सिंह राव चुनाव जीतने के बाद आपको दिखाई नहीं देगी। मैं वायदा करती हूं कि चुनाव जीतने के बाद 24 घंटे आपके सुख-दुख में शामिल रहकर अटेली हल्के के लोगों के हकों की लड़ाई लडूंगी। आरती सिंह राव ने कहा कि मेरे पिताजी ने पहला चुनाव जाटूसाना  विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था जो कनीना व उसके आसपास के गांवों का हिस्सा होता था। मेरे दादाजी स्वर्गीय राव बीरेंद्र सिंह को पहला चुनाव अटेली विधानसभा क्षेत्र से लड़कर मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला था। मैं भी जीवन का पहला चुनाव लड़ रही हूं जिस तरह आप लोगों ने मेरे पिताजी और  दादा जी को पहली बार चुनाव में आशीर्वाद दिया था, वैसे ही मुझे भी पहली बार आशीर्वाद देकर विधानसभा में भेजने का कार्य करें आपके मान-सम्मान की हमेशा रक्षा करूंगी। इस अवसर पर अटेली के निवर्तमान विधायक सीताराम यादव ने कहा कि अटेली विधानसभा क्षेत्र से आरती सिंह राव की जीत न केवल मेरी जीत होगी बल्कि अटेली इलाके की जीत होगी। जिस तरह मैंने अटेली विधानसभा क्षेत्र को विकास रूपी मार्ग पर चलाया था उस अधूरे रहे कार्यो को आरती सिंह राव भी निरंतर जारी रखेगी।

इस अवसर पर  कंवर सिंह कलवाड़ी, मामन सिंह  यादव, देवेंद्र यादव, हनुमान शर्मा, प्रदीप यादव, वासुदेव यादव, अवतार कृष्ण, कुलदीप यादव बोचडिया,प्रदीप यादव मालडा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Previous post

2 अक्टूबर को बसपा प्रत्याशी अतरलाल मंडी अटेली के झंडा चौक पर करेंगे बड़ी रैली, आकाश आनंद करेंगे संबोधित 

Next post

विधानसभा चुनाव के लिए 3 अक्टूबर को सायं 6 बजे बंद होगा प्रचार- मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल

Post Comment

You May Have Missed