भाजपा कार्यकर्ताओं ने संभाली चुनाव की कमान, तबाड़तोड़ चुनाव प्रचार जारीः गार्गी कक्कड़

गुड़गांव। जैसे-जैसे चुनाव अपने चरम पर पहुंच रहा है, पार्टी कार्यकर्ता और आलाकमान चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में गुड़गांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा के चुनाव प्रचार को और गति देने के लिए भाजपा के कनिष्ठ से लेकर वरिष्ठ और बूथ से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़ ने कहा कि हम सभी की तरह हरियाणा के चुनाव में हमारी पार्टी के राष्ट्रीय स्तर तक के नेता, केंद्रीय मंत्री तक चुनाव मैदान में हैं। यह चुनाव एक राज्य का चुनाव न होकर एक विचारधारा का चुनाव है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को समझते हुए हमें सभी आयु वर्ग के मतदाताओं को राष्ट्रहित में वोट करने की अपील करनी है। हम भारी मतों से हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचने जा रहे हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्षों ने अपने-अपने कार्यभार संभालते हुए पार्टी के जिला व प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं को जीत का आश्वासन देते हुए कहा है कि गुड़गांव से भाजपा प्रत्याशी और अपने उम्मीदवार मुकेश शर्मा को हम ऐतिहासिक जीत दिलाकर ही दम लेंगे। दैनिक चुनावी जनसभाओं से लेकर अन्य जनसंपर्क कार्य और घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की रीति-नीति व राष्ट्रनीति से अवगत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

भगत सिंह को याद करते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए कसी कमर

शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें याद करते हुए सभी ने अपने विचार रखे। भगत सिंह को युवा पीढ़ी का प्रेरणास्त्रोत व देश का नायक बताते हुए सभी ने देशविरोधी मानसिकता की पक्षधर राजनीतिक पार्टियों व टूलकिट गैंग को जनमत के माध्यम से माकूल जवाब देने का प्रण लिया। गार्गी कक्कड़ ने बताया कि जनसंपर्क की दृष्टि से छोटी-बड़ी चुनावी बैठकों को अपने स्तर पर कर रहे सभी पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ मैदान में हैं। इस अवसर पर अर्जुन मंडल से मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र, महामंत्री होशियार सिंह व सोमदत्त, शीतला मंडल से मंडल अध्यक्ष प्रियव्रत, महामंत्री धीरज व आशीष, सरस्वती मंडल से मंडल अध्यक्ष सज्जन सिंह, महामंत्री भावना और कर्मवीर एवं दयानंद मंडल से मंडल संयोजक नीरज, महामंत्री महेंद्र एवं श्रीमती कुंजल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected !!