जलभराव की समस्या से त्रस्त हुए साईबर सिटीवासी

एक घंटे की बरसात मैं गुड़गाँव जलमग्न एमसीजी व जीएमडीए के दावे फेल।

शहर के अधिकांश क्षेत्र जलभराव की चपेट में, स्कूली बच्चे भी हुए परेशान

गुडग़ांव, 4 सितम्बर (अशोक) : बीती रात से ही हल्की-फुल्की बारिश हो रही है, लेकिन बुधवार की दोपहर साईबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में जबरदस्त बारिश हुई। बारिश ने जहां बढ़ती उमस से साईबर सिटीवासियों को राहत दी, वहीं यह बारिश शहरवासियों के लिए आफत भी बन गई। यानि कि शहर के हर क्षेत्र में जलभराव की समस्या का सामना शहरवासियों को करना पड़ा। जिससे उनकी दैनिक दिनचर्या भी प्रभावित होकर रह गई। शहर के अधिकांश भागों में कई-कई फुट पानी मुख्य सडकों पर बहता दिखाई दिया। दोपहिया वाहन चालकों के वाहन पानी में फंसकर वाहन चालक चोटिल भी हो गए बताए जाते हैं।

सैक्टर 4/7 की आउटर रोड, धनवापुर रोड, सैक्टर 9, 7, 10, न्यू कालोनी ही नहीं, अपितु बसई, राजेंद्रा पार्क क्षेत्र, प्रकाशपुरी, न्यू पालम विहार क्षेत्र, शांति नगर, हीरा नगर, गांधी नगर, खांडसा सब्जी मंडी, सूर्य विहार, लक्ष्मण विहार आदि क्षेत्रों में लोगों के घरों  में बारिश का पानी भी घुस गया। इसी प्रकार सैक्टर 10 क्षेत्र के पॉकेट ए में जलभराव की समस्या का सामना भी सैक्टरवासियों को करना पड़ा। कई-कई फुट पानी सडक़ों पर जमा हो गया। स्कूल से आने-वाले बच्चों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। बच्चों को स्कूल से ला रहे वाहन पानी में फंस गए, जिससे अभिभावकों को अपने बच्चों को खुद ही पैदल चलकर लाना पड़ा। इससे कई बच्चे तो पानी में गिर भी गए। बारिश नेे नगर निगम व जीएमडीए के बारिश से बचाव के कार्यों की पोल खोलकर रख दी है। शहर का ऐसा कोई भी भाग नहीं है, जहां पर जलभराव न हुआ हो। आमजन में नगर निगम व जीएमडीए प्रशासन के प्रति रोष दिखाई दिया। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!