विशेष अभियान के तहत तेजी से किया जा रहा सडक़ों को गढ्ढा मुक्त

– नागरिक सडक़ों में गढ्ढ़ों संबंधी शिकायत डेडिकेटिड हेल्पलाईन नंबर 9821395133 पर फोटो व लोकेशन के साथ भेजें

गुरुग्राम, 19 अगस्त। नगर निगम गुरुग्राम के अधीन सभी सडक़ों, सेक्टर रोड व अंदरुनी गलियों को गढ्ढा मुक्त व वाहनों के चलने लायक बनाने के लिए निगम द्वारा 3 दिन का विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत एक डेडिकेटिड हेल्पलाईन नंबर 9821395133 भी जारी किया गया है, जिस पर शहर के नागरिक सडक़ों के गढ्ढों संबंधी शिकायत फोटो व लोकेशन के साथ भेजें। प्राप्त शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा जारी निर्देशों की पालना में सोमवार को निगम टीमों ने सेक्टर-9 व 9ए, सेक्टर-57, आईडीसी, पालम विहार रोड़, सेक्टर-2 सहित अन्य क्षेत्रों में सडक़ों को दुरुस्त करने का कार्य किया। अभियान के तहत सभी 35 वार्डों में कनिष्ठ अभियंताओं के नेतृत्व में 35 टीमों का गठन किया गया है। साथ ही निवर्तमान निगम पार्षदों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों से मिलकर उनके द्वारा उपलब्ध करवाई गई सूचनाओं के आधार पर कार्य किया जा रहा है। यही नहीं, अभियान के तहत सीवर के टूटे ढक्कनों व ड्रेनेज जालियों को भी दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत सभी निवर्तमान निगम पार्षदों के पास 15-15 सीवरेज ढक्कन रखवाए जा रहे हैं, ताकि जरूरत अनुसार जल्द से जल्द कार्य सुनिश्चित किया जा सके। संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव व चीफ इंजीनियर मनोज यादव ने सेक्टर-57 में चल रहे कार्य का निरीक्षण भी किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

You May Have Missed

error: Content is protected !!