कहा डूब रही सभी कालोनियां, सड़कों पर बह रहा सीवर, जगह-जगह कूड़े के ढेर, क्या यही है भाजपा के 10 सालों का विकास

गुड़गांव, 17 अगस्त – जलभराव की समस्या से जूझ रहे सैक्टर 4 के निवासियों ने शनिवार को कांग्रेसी नेता पंकज डावर के सामने अपनी समस्या रखी। यहां के लोगों का आरोप है कि बरसात से पहले करोड़ो रूपए निगम नालों, सीवरों की सफाई पर सिर्फ इस लिए खर्च करता है जिससे लोगों को जलभराव की समस्या से ना जूझना पड़े, लेकिन भ्रष्टाचार का इतना अधिक बोल बाला है कि बिना नालों की सफाई किए ही ठेकेदार अधिकारियों से मिलीभगत करके करोड़ो रूपए गटक गए, यही कारण है कि सैक्टर 4 समेत अन्य सैक्टरों व कालोनियों के लोग आज जलभराव की समस्या से परेशान है।

इस मौके पर पंकज डावर ने लोगों के आक्रोश को शांत कराया और कहा कि यह भाजपा के 10 सालों के विकास का नतीजा है, जो आज जनता को भुगतना पड़ रहा है। डावर ने कहा कि आज जगह-जगह कूड़े के ढेर, जलभराव व सड़कों पर बहते सीवर की समस्या पर कोई भी भाजपा का नेता व अधिकारी ध्यान देने वाला नहीं है। जो सरकार आम लोगों की सुनवाई नहीं करती उस सरकार की सुनवाई अब आम लोग भी नहीं कर रहे। यह सरकार चंद दिनों की मेहमान है। आगामी सरकार बनते ही जन समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निदान कराया जाएगा। कांग्रेस सरकार पहले की ही तरह जगह-जगह कैंप लगाकर जन समस्याओं का निपटारा करने का कार्य करेगी। इस मौके पर पंकज डावर ने निगम के अधिकारियों को फोन पर समस्या से अवगत कराया, हलांकि अधिकारियों की ओर से समस्या का समाधान जल्द करने का अश्वासन दिया गया है।

error: Content is protected !!