रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है-चौधरी संतोख सिंह गुरुग्राम, 6 अगस्त। गाँव झाड़सा में अमर शहीद चौधरी बख्तावर सिंह ठाकरान की स्मृति में मोनू ठाकरान ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में गाँव झाड़सा के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर 82 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। सदर थाना एसएचओ श्री अर्जुन देव तथा उनके साथ आये इंस्पेक्टर वीरेंद्र कमांडो ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर में शामिल हुए किसान नेता चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। आपके रक्त की एक बूंद, किसी के जीवन को बचा सकती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए, ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके। इस अवसर पर अमर शहीद चौधरी बख्तावर सिंह ठाकरान मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष दया चंद ठाकरान एवं किसान नेता चौधरी संतोख सिंह ने सभी रक्तदाताओं को ब्लड डोनेशन सर्टिफ़िकेट वितरित किए। इस अवसर पर रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए मोनू ठाकरान को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री अजीत सिंह ठाकरान, श्री शमशेर सिंह डागर, श्री सुरेंद्र ठाकरान, सोनू ठाकरान, हरीश ठाकरान, महेंद्र ठाकरान, नानकचंद अत्रि, सतनारायण अत्री, महाबीर ठाकरान, दुलीचंद ठाकरान, राजबीर ठाकरान, ओमप्रकाश ठाकरान तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। Post navigation स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत सरोवर पर आयोजित किए जाएंगे विशेष कार्यक्रम महिला उत्पीड़न से संबंधित विषयों की जनसुनवाई के लिए राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने किया गुरूग्राम का दौरा