प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को अपने-अपने कार्यक्रमों में सभी वरिष्ठ नेताओं का फोटो लगाने का प्रचलन स्वागत योग्य : विद्रोही

हर जगह भूतपूर्व सांसदों, विधायकों, मंत्रीयों को ही महत्व देने की बजाय जिस जिले में कांग्रेस कार्यक्रम हो, उस जिले के कार्यकर्ताओं व नेताओं को महत्व देने की परम्परा भी प्रारंभ करे : विद्रोही

हर जगह पिछडे, दलित, महिला, मजदूर वर्ग सहित न्यूनतम 5 कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं के समक्ष बोलने का अवसर देना अनिवार्य किया जाये : विद्रोही

28 जुलाई 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को अपने-अपने कार्यक्रमों में सभी वरिष्ठ नेताओं के फोटो लगाने के नये प्रचलन को स्वागत योग्य कदम बताया। विद्रोही ने कहा कि इससे हरियाणा में कांग्रेस की एकता भी बढेगी और साथ में भाजपा को कांग्रेस की गुटबाजी के आरोपों का भी करारा जवाब मिलेगा। आने वाले तीन माह तक हरियाणा कांग्रेस नेताओं को और अधिक एकजुटता का न केवल खुद सार्वजनिक प्रदर्शन करना होगा अपितु अपने-अपने समर्थकों को सख्त निर्देश भी देना होगा कि यह एकता बूथ स्तर पर होनी चाहिए। 26 जून को दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी व विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में हरियाणा के 34 वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस की कार्यशैली में गुणात्मक व सकारात्मक परिवर्तन आया है जो कांग्रेस को और अधिक मजबूती देगा।  

विद्रोही ने हरियाणा कांग्रेस नेताओं को सलाह दी कि वे हर जगह भूतपूर्व सांसदों, विधायकों, मंत्रीयों को ही महत्व देने की बजाय जिस जिले में कांग्रेस कार्यक्रम हो, उस जिले के कार्यकर्ताओं व नेताओं को महत्व देने की परम्परा भी प्रारंभ करे। स्टेज पर वरिष्ठ प्रदेश नेताओं के समक्ष बोलने का अवसर सम्बन्धित जिले के कार्यकर्ताओं को मिलना चाहिए। हर जगह पिछडे, दलित, महिला, मजदूर वर्ग सहित न्यूनतम 5 कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं के समक्ष बोलने का अवसर देना अनिवार्य किया जाये। वहीं विद्रोही ने कहा कि कांग्रेस अवसरवादी, सिद्धांतहीन, दल-बदलू, चुनावबाज नेताओं को अनावश्यक महत्व देने की बजाय पार्टी के प्रति समर्पित, जुझारू, जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं, नेताओं को महत्व दे तभी कांग्रेस भाजपा की तिकडमी चालों को परास्त करके हरियाणा में कांग्रेस की सत्ता सुनिश्चित कर सकती है। यदि कांग्रेस नेतृत्व हवा में रहकर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करेगा तो कांग्रेस अपेक्षित परिणाम विधानसभा चुनावों में प्राप्त नही कर सकेगी। विद्रोही ने कहा कि चुनाव में जिताऊ उम्मीदवार के साथ टिकाऊ उम्मीदवार को टिकट देने को प्राथमिकता देनी होगी।    

error: Content is protected !!