भारत सारथी कौशिक नारनौल। लघु सचिवालय में धरने पर बैठे कंप्यूटर ऑपरेटर्स की मांगों को जायज बताते हुए पूर्व सत्र न्यायाधीश एवं कांग्रेसी नेता राकेश यादव ने अपना समर्थन दिया। श्री राकेश यादव ने शनिवार को लघु सचिवालय में अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से धरनारत कंप्यूटर ऑपरेटर के बीच जाकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने धरनारत कंप्यूटर ऑपरेटरों से मुलाकात कर उनकी मांगों को सुनकर कहां कि इनकी सभी मांगे जायज है। इस मौके पर धरने पर बैठे कंप्यूटर ऑपरेटर को संबोधित करते हुए राकेश यादव ने सरकार से कहा कि ये कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर लगभग दो सप्ताह से धरने पर बैठे हैं, लेकिन भाजपा की गूंगी-बहरी सरकार धरने पर बैठे इन ऑपरेटर्स की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर का अपनी जायज़ मांगों को लेकर धरने पर होने के कारण आमजन को भी रोज़ाना के काम में समस्याएं उठानी पड़ रही है, लेकिन यह सरकार लोगों की समस्याओं व कर्मचारियों की मांगो की ओर भी कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र ही इन कंप्यूटर ऑपरेटर की समस्याओं की ओर अपना ध्यान दे और उनसे संवाद कायम कर उनकी जायज मांगों को स्वीकार करके, सभी भाइयों को इनका हक देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तथा वे स्वयं उनके समर्थन में खड़े हैं। हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज संबंधित भारतीय मजदूर संघ से जुड़े जिले के कंप्यूटर ऑपरेटर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल 13वें दिन भी जारी रही। शनिवार को हड़ताल 13वें दिन भी रहने के कारण एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय व अंत्योदय सरल केंद्र में कुर्सियां खाली रहीं। जमाबंदी कमरे के बाहर लटका ताला। लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, रजिस्ट्री व सरल केंद्र में कुर्सियां खाली रहीं। डोमिसाइल बनाने और अन्य कार्यों को लेकर दिनभर लोग अपने कार्यों को लेकर भटकते रहे। जिला प्रधान प्रवीन सैनी व कार्यकारणी अध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेशस्तर पर एक कमेटी बनाई गई है, इसमें तीन आईएएस अधिकारी, दो कंप्यूटर ऑपरेटर तथा दो बिजली निगम के कर्मचारी शामिल किया गया। मंगलवार को पंचकूला में होने वाली मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव के साथ बैठक होगी। यह सातवें दौर की बैठक होने जा रही है। कंप्यूटर ऑपरेटर्स मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री तथा जिले के सभी विधायकों व मंत्रियों को ज्ञापन सौंप चुके है। जब तक प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक रुख नहीं करती है तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर विकास यादव, निशांत यादव, देवेंद्र यादव, मनोज कुमार, बलवान सिंह, दीपक कुमार, राजकुमार यादव, विकास शर्मा, भंवरलाल, बोनराम, बाबूलाल सैनी, राजीव शर्मा, मुकेश कुमार, नवीन वर्मा, रमेश सैनी, संजय सैनी, कुलदीप कुमार, कमल शर्मा, कविराज यादव, मुकेश यादव, निशा यादव, प्रेमलता सैनी, उषा यादव, रेखा यादव एवं समस्त कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज उपस्थित रहे। Post navigation हरियाणा भाजपा में बड़ा फेरबदल, शिकायत के बाद हटाए गए जिलाध्यक्ष, नई नियुक्तियों में जातिगत समीकरण भी साधा अभय चौटाला जयन्त चौधरी की मुलाकात, विधानसभा चुनाव को लेकर निकाले जा रहे हैं सियासी मायने