सैक्टर-9 महाविद्यालय की छात्राओं ने लिखे सेनानियों के नाम पत्र

गुरुग्राम, 26 जुलाई। राजकीय महाविद्यालय सेक्टर -9 गुरुग्राम में एनसीसी 4 हरियाणा गर्ल्स बटालियन द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में अपने शौर्य का परचम लहराने वाले शूरवीर सेनानियों को पत्र लिखकर आभार व्यक्त किया गया। एनसीसी कैडेट्स ने पत्र के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने के लिए भारतीय सेना के जवानों को याद किया। इस अवसर पर एनसीसी के छात्र कैडेट्स ने शहीद कैप्टन उमंग भारद्वाज को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस उपलक्ष्य में 5हरियाणा बटालियन के एडम ऑफिसर कर्नल संदीप सिंह ओलख के साथ बटालियन के सूबेदार मेजर एवं जेसीओ और एनसीओ ने शहीदों को नमन किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मधु अरोड़ा ने कहा कि महान सेनानियों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उनके बलिदान के कारण ही हम आजादी की हवा में सांस ले पा रहे हैं। हमारे जीवन पर महान सेनानियों का कर्ज है जिसे हम कभी अदा नहीं कर पाएंगे।

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट डॉ सतीश यादव ने सभी विद्यार्थियों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया तथा देश के लिए सब कुछ न्यौछावर करने के लिए तत्पर रहने का संदेश दिया। एनसीसी गर्ल्स बटालियन की सीटीओ पूजा सिंह ने कहा कि हमारे सैनिक न सिर्फ देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हैं बल्कि अवसर आने पर अपने जान की बाजी लगाकर देश की आन बान शान की रक्षा भी करते हैं। कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के अदम्य साहस का परिचय देता है।

इस अवसर पर सभी प्राध्यापकों एवं प्राध्यापिकाओं ने भारतीय शहीद सैनिकों के शौर्य, समर्पण एवं बलिदान के लिए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

error: Content is protected !!