गुरुग्राम, 26 जुलाई 2024 – दिनांक 23 जुलाई 2024 को सलवान पब्लिक स्कूल गुरुग्राम में स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा जिला स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिसमें 10 विभिन्न प्रतियोगिताओं में 44 विद्यालयों से लगभग 240 प्रतिभागियों ने भाग लिया | इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खंड स्तर से जीतकर प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागी थे |

इस अवसर पर विद्यालय द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि कैप्टन इंदु बोकन कसाना, जिला शिक्षा अधिकारी,गुरुग्राम, सलवान पब्लिक स्कूल के निदेशक मेजर जनरल सुरेंदर सिंह एवं प्रिंसिपल श्रीमती रश्मि मालिक जी उपस्थित थीं । सभी विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किएगए |

उन्होंने इस प्रतियोगिता के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को बताया कि लीगल लिटरेसी का वर्तमान में क्या-क्या फायदे हैं और इसकी जानकारी होना सभी के लिए क्यों जरूरी है? साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों से समाज में इसके प्रति जागरूकता फ़ैलाने का भी आह्वान किया | 10 कानूनी विषयों पर बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएँ करवाई गई, जिसमें मुख्य रूप से क्विज ,स्पीच, कविता,निबंध लेखन ,वाद-विवाद, स्किट और पेंटिंग मुख्य रहे |

कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक मंडलों की भूमिका विभिन्न सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के द्वारा निभाई गई | मेजवान विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गणेश वंदना , कविता एवं नृत्य के द्वारा ‘तिरंगे की कहानी’ प्रस्तुत की गई | विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रश्मि मलिक जी ने छात्रों को अच्छे नागरिक बनने तथा स्वयं तथा समाज में देशभक्ति की भावना विकसित करने पर बल दिया |

समारोह का समापन मेजवान विद्यालय की उपप्रधानाचार्या डॉ. सुनीता जाखड़ जी के धन्यवाद ज्ञापन स्पीच के साथ हुई |

error: Content is protected !!