दलीप लूथरा के जन्मदिन पर जिला अध्यक्ष कमल यादव, बोधराज सीकरी और शुभचिंतकों ने दी बधाई

भाजपा नेता दलीप लूथरा के जन्मदिन पर जिला अध्यक्ष कमल यादव, भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बोधराज सीकरी और शुभचिंतकों ने दी बधाई

गुरुग्राम। जाने-माने समाजसेवी, भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं दशहरा ग्राउंड न्यू कॉलोनी आरडब्ल्यूए के प्रधान श्री दलीप लूथरा के जन्मदिन का आयोजन 24 जुलाई 2024, बुधवार को श्याम वाटिका, न्यू कॉलोनी में उनके शुभचिंतकों द्वारा आयोजित किया गया।

उन्होंने इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कमल यादव और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ और पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान श्री बोधराज सीकरी को आमंत्रित किया। उनके साथ धर्मेन्द्र बजाज, रमेश कामरा, रमेश मुंजाल, द्वारका नाथ, मनमोहन सिंह, हरीश कुमार, नितिन मलिक भी आयोजन में उपस्थित हुए।

यद्यपि अचानक मूसलाधार वर्षा आ गई उसके बावजूद भी श्री दलीप लूथरा के चाहने वालों और उनके शुभचिंतकों की इतनी अधिक भीड़ थी कि कोई भी गीला होने से घबरा नहीं रहा था। सभी ने उन्हें पुष्प के माध्यम से, शॉल के माध्यम से, स्मृति चिन्ह के माध्यम से बधाई भी दी और बड़ों ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया और छोटों ने शुभकामनाएं दी। इस निमित्त श्याम वाटिका में जितने भी उनके साथी हैं सबने मिलकर के श्री दलीप लूथरा का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

बोधराज सीकरी ने अपने वक्तव्य में उन्हें आयुष्मान भव, दीर्घायु भव, यशस्वी भव एवं तेजस्वी भव का आशीर्वाद दिया और आयोजकों द्वारा इस खुशी में अत्यंत ही सुंदर जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। सभी ने प्रसन्नतापूर्वक उसे स्वीकार किया।

आयोजन में श्री बलदेव राज गंभीर, श्री गोविंद लाल आहूजा, डॉ. परमेश्वर अरोड़ा, श्री सतपाल मनचंदा, श्री पी.डी भुरानी, श्री राजकुमार नारंग, श्री लक्ष्मण पाहुजा, श्री देवेंद्र मलिक, श्री मोहित गोगिया, श्री राजेश चांदना, सरदार जगतार सिंह, आरडब्ल्यूए चुघ, श्री देवेंद्र गोयल, श्री चरणजीत कुकरेजा, श्री सुशील चौहान, श्री सुंदर लाल खटाना, श्री ऋषि खन्ना, श्री चुन्नीलाल, श्री राजेश गिरधर, श्री संजय मक्कड़, श्री राजकुमार डुडेजा, श्री गौरव डाबर मौजूद रहे।

Previous post

हरियाणा पुलिस के जवान विकट परिस्थितियों में धैर्य के साथ कर रहे हैं कर्तव्यों का निर्वहन- मुख्यमंत्री नायब सिंह

Next post

बच्चों को पढ़ाना पैरेंट्स की चॉइस होती है न की स्कूल वालों की चॉइस: सीमा त्रिखा

You May Have Missed

error: Content is protected !!