जनता माँगे हिसाब, सरकार बताए बादशाहपुर विधानसभा के विकास का हज़ारों करोड़ रुपया कहाँ गया ? चौधरी संतोख सिंह

बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 21 जुलाई को होगा कांग्रेस पार्टी का ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान

लोक सभा सांसद श्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान मैं करेंगे पदयात्रा

गुरुग्राम, 17 जुलाई, 2024 – जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी संतोख सिंह ने कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा के विरुद्ध ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत आज गाँव झाड़सा क़ी प्रेम पुरी एवं जनकपुरी में जनसंपर्क एवं जनजागरण अभियान चलाया।उन्होंने कहा कि प्रेम पुरी एवं जनकपुरी में सफ़ाई व्यवस्था बिलकुल चौपट है। प्रेम पुरी में सीवरेज व्यवस्था बिलकुल ठप है और गलियों में सीवरेज का गंदा पानी बह रहा है। प्रेम पुरी में आबादी क्षेत्र में कूड़ा ही कूड़ा पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रेम पुरी में मुख्य सड़क के पास सेक्टर-32 में कूड़े को खुल्ला खत्ता बना दिया है। वहाँ से कूड़ा उठाया नहीं जा रहा है और गंदगी के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। प्रेम पुरी एवं जनकपुरी कॉलोनी में हवा में बदबू के कारण बीमारियां फैल रही है।

पिछले 10 सालों में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों, कॉलोनियों और सेक्टरों में कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं। सफ़ाई व्यवस्था,सीवरेज व्यवस्था और ड्रेनेज सिस्टम बिलकुल फेल है।गुरुग्राम में पिछले 10 सालों में सफ़ाई व्यवस्था के नाम पर बड़े घोटाले हुए हैं। गुरुग्राम जिला हरियाणा सरकार को सबसे ज़्यादा राजस्व देता है लेकिन उसके बावजूद बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हुए। उन्होंने कहा कि जनता हिसाब माँगती है सरकार बताए कि सफ़ाई व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था एवं बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास का हज़ारों करोड़ रुपया कहाँ गया?

उन्होंने बताया कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 21 जुलाई को कांग्रेस पार्टी का भाजपा सरकार के विरुद्ध ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान चलाया जाएगा जिसमें लोक सभा सांसद श्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के पालम विहार में शाम 5 बजे से शहीद रेजांगला चौक से कृष्णा चौक तक पद यात्रा करेंगे।

इस अवसर पर दयानंद, कृपाल सिंह, एडवोकेट अशोक वत्स, बलबीर सिंह पाँचाल, उम्मेद सिंह महलावत, प्रकाश महलावत, रोहतास सिंह, नरेन्द्र पाल किलहोड, अतर सिंह, ईश्वर सिंह, किशोर कुमार महलावत, विक्रम, पवन, जितेन्द्र, कृष्ण, कर्मबीर तथा अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You May Have Missed