यहां बरसात आने के साथ-साथ मुसीबतों का खड़ा हो जाता है पहाड़

गलियों में रहता है घुटने भर पानी, नहीं मिलता पीने के लिए स्वच्छ पानी

क्षेत्र के लोगों ने एकजुट होकर नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी

गुड़गांव, 9 जुलाई – गुरुग्राम के राजेन्द्रापार्क क्षेत्र में विकसित कालोनी विष्णुगार्डेन में लोगो ने लाखों की जमा-पूजी खर्च करके अपने आशियाने तो बना लिए लेकिन प्रशासनिक लापरवाहियों के कारण यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। यह कहना है कांग्रेसी नेता पंकज डावर का। पंकज डावर इन दिनों गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र की सभी कालोनियों में लोगों की समस्याएं जानने पहुंच रहे हैं। मंगलवार को वे विष्णुगार्डेन कालोनी पहुंचे जहां अपनी समस्याएं बताने वाले सैकड़ों लोग एकजुट हो गए। पहले तो सभी ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बाद में अपनी आप बीती पंकज डावर को बताई। इस मौके पर उनके साथ अमित शर्मा, जय सिंह हुड्डा, अमन हुड्डा, यगद्त्त शर्मा, अमित कोचर, हरीश सेन, आकाश यादव, अशोक शर्मा, प्रदीप दहिया, रोहित मदान, शमीम खान,चुनीलाल बैरवा,सतवंती नेहरा, सुरेश शर्मा, मक्खन शर्मा, धर्मबीर, राजेश शर्मा, शौकीन वर्मा, प्रीतम शर्मा, महेंद्र शर्मा, अशोक यादव समेत क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पंकज डावर ने यहां के लोगों को पूर्ण आश्वासन दिया कि क्षेत्र की सभी समस्याओं का हल कराने के लिए वे उनके साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे और यहां की समस्याओं पर प्रशासन की पोल खोलने का अभियान चला रहे हैं। निगम प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि जिस सरकार के बलबूते प्रशासनिक अधिकारी आंखे बंद करके बैठे हैं वे ये जान लें कि चंद महीनों में ही चुनाव होने वाला है, प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार और उसकी कार्यप्रणाली से तंग आ चुकी है जो आगामी चुनावों का बेसब्री से इंतजार भी कर रही है, लिहाजा इस बड़ा बदलाव होना है। ऐसे में अधिकारी नागरिकों की समस्याओं ध्यान दें और जनता को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाएं। इस मौके पर पंकज डावर ने नगम अधिकारी को मौके पर ही फोनकर बताया कि विष्णुगार्डेन में बरसात होते ही लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो रहा है। सीवर जाम होने से लोगों के घरों में गंदा पानी भर रहा है जिससे इस कालोनी में बीमारियां फैलने का खतरा है। जिसके बाद निगम अधिकारियों ने मौके पर सीवर सफाई की मशीन भेजकर सीवर सफाई का कार्य शुरू कराया, जिसपर क्षेत्र के लोगों ने पंकज डावर के इस कार्य पर खुशी जाहिर करते हुए उनका धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!