गुरुग्राम, 07 जुलाई। आज हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने गुरुग्राम के नागरिकों से मुलाकात की और गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने के लिए उनका सहयोग मांगा।अधिकारियों को कचरा निपटाने के लिए वाहनों की संख्या बढ़ाने और बरसात के मौसम का सामना करने के लिए तैयार रहने के निर्देश देते हुए, टीवीएसएन प्रसाद ने नागरिकों को आश्वासन दिया कि वे हर सप्ताह उनसे मिलेंगे।

”गुरुग्राम बचाओ अभियान “के एक प्रतिनिधिमंडल ने संयोजक पवन कुमार बंसल के नेतृत्व में उनसे मुलाकात की और स्थिति में सुधार के लिए कुछ सुझाव दिए।संगठन के संयोजक समूह के अन्य सदस्य जिनमें सेवानिवृत्त एडीजीपी रेशम सिंह, हरियाणा के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी त्रिलोक शर्मा और एनसी वाधवा, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता जगबीर सिंह सुहाग और बलबीर सिंह, सेवानिवृत्त एसई शिव सिंह रावत, सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी आरके शर्मा, कार्यकर्ता पूनम सिंह, आरटीआई कार्यकर्ता हरीश भूटानी और एमिटी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार रवि मनुजा ने अपने सुझाव दिए। आयुक्त ने मुख्य सचिव को गुरुग्राम की सफाई के लिए उठाए गए कदमों से अवगत कराया।

error: Content is protected !!