जयहिंद के रुख की तरफ रहेगी राजनीतिक दलों की निगाहे रौनक शर्मा रोहतक/ हरियाणा विधानसभा चुनाव को अभी लगभग 3 महीने शेष हैं अक्टूबर में हरियाणा के विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और हरियाणा के अलग अलग राजनीतिक गलियारों में भी तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है राजनीतिक दलों के नेता अपने फायदे के लिए एक दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं हरियाणा की लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव के लिए अभी से सक्रिय हो गई है अगर रोहतक की राजनीति पर नजर डाले तो रोहतक हरियाणा की राजनीति की धूरी माना जाता है और राजनीति का केंद्र बिंदु रोहतक ही है हरियाणा की जनता की पिछले कई सालो से आवाज उठा रहे ओर जनता की 36 बिरादरी की समस्या का समाधान करवा रहे जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद भी अब सक्रिय हो गए हैं जिसके लिए उन्होंने हरियाणा में अपने समर्थको के नाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो ओर पम्पलेट द्वारा एक संदेश जारी किया हैं जिसमे जयहिंद ने हरियाणा में जयहिंद सेना के लिए संदेश जारी करते हुए तैयार रहने बारे कहा है इसके साथ ही जयहिंद ने रोहतक में 30 जून रविवार को दोपहर 12 बजे राजीव गांधी स्टेडियम के सामने सेक्टर 6 तंबू में अपने सोशल मीडिया के समर्थको की एक मीटिंग का भी आयोजन किया हैं जिसमें उन्हें भविष्य के लिए तैयार रहने बारे ओर जनता की समस्याओं को सोशल मीडिया पर किस तरह उठाया जाए विचार विमर्श किया जाएगा जयहिंद ने अपना हेल्पलाइन नंबर 9050906161 और 7027811811 जारी किया है ताकि किसी व्यक्ति को कोई समस्या है तो उक्त फोन न पर सूचित कर दे गौर करने योग्य बात हैं जयहिंद हरियाणा की जनता की आवाज बना हुआ है और हरियाणा में पूर्व सीएम खट्टर के कार्यकाल के दौरान भी जयहिंद ने सड़क पर उतरकर जनता की समस्याओं का समाधान कराया अब जयहिंद द्वारा रखी गई सोशल मीडिया समर्थको की मीटिंग से अलग अलग राजनीतिक पार्टी के नेताओ की निगाहे लगी हुई है कि भविष्य में जयहिंद का क्या रुख रहेगा हरियाणा की राजनीति के विशेषज्ञ अच्छे से जानते हैं कि जयहिंद को हल्के में लेना किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है क्योंकि हरियाणा की जनता अपनी समस्याएं लेकर नेताओ के दरबार में जाने की बजाए जयहिंद के दरबार में जाना पसंद करती है जयहिंद की कार्यशैली के चलते ही हरियाणा की जनता जयहिंद से काफी प्रभावित है Post navigation हरियाणा में बेरोजगारों का सवाल — कौन हैं भर्ती रोको गैंग का सरदार जयहिंद समर्थक बोले राज्यसभा चुनाव लड़ो, जयहिन्द बोले कोई वोट नही देगा मुझे