पटौदी बस स्टैंड पर बीती रात के समय की यह घटना

तीन बस फरीदाबाद एक बस गुरुग्राम और एक बस रेवाड़ी डिपो की

पटौदी बस स्टैंड इंचार्ज के द्वारा पटौदी थाना में दी गई शिकायत

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । बिलासपुर – पटौदी और कुलाना व्यस्त सड़क मार्ग पर सामान्य अस्पताल पटौदी के बगल में मौजूद हरियाणा राज्य परिवहन के पटौदी बस स्टैंड से विभिन्न पांच हरियाणा रोडवेज की बसों से चोरों ने 9 बैट्रींयों  पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना गुरुवार रात की बताई गई है । इस संबंध में पटौदी बस स्टैंड इंचार्ज के द्वारा पटौदी थाना पुलिस को लिखित में शिकायत दे दी गई है।

पटौदी थाना पुलिस को पटौदी बस स्टैंड इंचार्ज के द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया है कि पटौदी बस स्टैंड पर विभिन्न डिपो की बसों का रात्रि ठहराव है । बीती रात को पटौदी बस स्टैंड परिसर में हरियाणा राज्य परिवहन की बसें सामान्य दिनों की तरह चालक के द्वारा लाकर खड़ी की गई। इसी बीच अज्ञात चोर विभिन्न पांच बसों से बैटरियां चोरी करके ले गए । इस चोरी का शुक्रवार को सुबह बस चालक के आने के बाद ही भेद खुल सका । बताया गया है तीन बस फरीदाबाद डिपो की और एक-एक बस गुरुग्राम तथा रेवाड़ी डिपो की है । 

रेवाड़ी डिपो की बस एचआर 47डी 1455 चालक जगदीश, गुरुग्राम डिपो की बस एचआर 55 जीयू 6073 चालक ईश्वर सिंह, फरीदाबाद डिपो की बस एचआर  38 जीयू 4860 चालक अनिल कुमार, एचआर 38 जीयू 8230 चालक कपिल और एचआर 38जीयू 4102 चालक गणेश कुमार के द्वारा पटौदी बस स्टैंड में लाकर खड़ी की गई। रात्रि के समय पटौदी बस स्टैंड पर विष्णु बतौर चौकीदार कार्यरत है । इसी दौरान रहस्यमय तरीके से बस स्टैंड परिसर में खड़ी हुई हरियाणा रोडवेज की बसों की बैटरियां चोरी कर ली गई । बताया गया है कि यहां बस स्टैंड परिसर में सीसीटीवी भी कैमरे नहीं लगे हुए हैं । यदि यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए रहते तो चोरों की पहचान करने में भी मदद मिल सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!