– शिविरों में मौके पर ही प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार, सेल्फ सर्टिफाई सहित प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की मिल रही सुविधा गुरुग्राम, 27 जून। प्रॉपर्टी मालिकों की सुविधा के लिए नगर निगम गुरुग्राम स्वयं उनके रिहायशी क्षेत्रों में जा रहा है। इसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आने वाले दिनों में लगने वाले समाधान शिविरों का शेड्यूल जारी किया गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार 28 जून को मालिबु टाऊन तथा 29 जून को सेक्टर-109 स्थित चिंटल पैराडिसो सोसायटी के पैराडाईज क्लब, पोस्ट ऑफिस के पीछे ब्लॉक-बी पालम विहार, सेक्टर-109 स्थित रहेजा अर्थवा सोसायटी, पाम टैरेस सेक्टर-66, मकान नंबर-241 सेक्टर-55, मकान नंबर-49 अर्जुन मार्ग डीएलएफ फेज-1 में समाधान शिविर लगेंगे। इसी प्रकार 30 जून को डूंडाहेड़ा स्थित सूर्या विहार सोसायटी, सेक्टर-112 स्थित विंडचैंट सोसायटी, सेक्टर-108 स्थित एक्सपेरियन दा हार्ट स्ट्रांग सोसायटी के चौरस क्लब में समाधान शिविर लगाए जाएंगे। समाधान शिविरों का आयोजन जुलाई माह में भी जारी रहेगा। इसके तहत 1 जुलाई को एल्डेको मैनसंज सेक्टर-48 तथा 2 जुलाई को जेएमडी गार्डन सेक्टर-33 में समाधान शिविर लगाए जाएंगे। Post navigation मुख्यमंत्री नायब सिंह ने गुरुग्राम में कचरा एकत्रित करने के लिए 50 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को दिखाई हरी झंडी मुख्यमंत्री ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनी जनसमस्याएं