– बैठक में गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान, निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़, अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह सहित वार्डों के इंचार्ज एचसीएस अधिकारी रहे उपस्थित

गुरुग्राम, 26 जून। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए. श्रीनिवास ने गुरुग्राम में लागू ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम स्वीप के तहत चल रहे विशेष स्वच्छता अभियान की समीक्षा की। सेक्टर-44 स्थित जीएमडीए कार्यालय में आयोजित इस समीक्षा बैठक में गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान, नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़, अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह सहित स्वीप के वार्ड इंचार्ज एचसीएस अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से स्वच्छता अभियान की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद 30 जून को गुरुग्राम के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वार्ड इंचार्ज नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यकतानुसार मैनपावर व मशीनरी की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आमजन के लिए जारी किए गए शिकायत हेल्पलाईन नंबरों पर आने वाली शिकायतों का समाधान सही ढ़ंग से किया जाना चाहिए और समाधान उपरान्त शिकायतकर्ता से फीडबैक अवश्य लें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत मुख्य सडक़ों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों से कूड़ा व मलबा पूरी तरह से साफ करवाएं।

बैठक में मंडलायुक्त आरसी बिढ़ान ने बताया कि दो अतिरिक्त विशेष टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में 200 कर्मचारी होंगे तथा उनके पास पर्याप्त संख्या में आवश्यक मशीनरी व वाहन उपलब्ध होंगे। यह टीमें प्रत्येक इंचार्ज के वार्डों में काम करके पर्याप्त सफाई सुनिश्चित करेंगी।

निगमायुक्त डा. नरहरि  सिंह बांगड़ ने बताया कि स्वीप के तहत जारी विशेष स्वच्छता अभियान की लगातार निगरानी की जा रही है। वार्ड इंचार्ज एचसीएस अधिकारी प्रतिदिन अपने-अपने वार्डों का दौरा कर रहे हैं तथा स्वच्छता कर्मियों की उपस्थिति की जांच सहित डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था व अन्य वाहन व मशीनरी का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है। वार्ड इंचार्ज प्रतिदिन सुबह 7 बजे तक सांय 3 बजे अपने-अपने क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गारबेज के साथ-साथ सीएंडडी वेस्ट का उठान भी प्रतिदिन किया जा रहा है। इसके तहत प्रतिदिन 900 से 1000 टन सीएंडडी वेस्ट विभिन्न क्षेत्रों से उठाकर बसई स्थित प्लांट में भिजवाया जा रहा है।

डोर-टू-डोर कलेक्शन व्यवस्था में लगातार बढ़ाए जा रहे वाहन : निगमायुक्त ने बताया कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था को लगातार दुरुस्त किया जा रहा है तथा वाहनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी वीरवार को 50 नए वाहनों को झंडी दिखाएंगे।

गारबेज वर्नेबल प्वाइंट किए जा रहे साफ : निगमायुक्त ने बताया कि निगम क्षेत्र में 89 स्थानों पर गारबेज वर्नेबल प्वाइंट बन गए थे, जिनमें से 23 को पूरी तरह से साफ करके खत्म किया जा चुका है तथा शेष स्थानों से नियमित कचरा उठान सुनिश्चित किया जा रहा है। स्वच्छता टीमें दिन-रात सफाई के कार्य में जुटी हुई है। इसके साथ ही रैग-पिकर्स को भी व्यवस्था में शामिल किया जा रहा है।  

बैठक में वार्ड इंचार्ज एचसीएस अधिकारियों ने बताया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों से गारबेज वर्नेबल प्वाइंटों की नियमित सफाई सुनिश्चित करवाने के साथ ही सडक़ों, गलियों व अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है तथा पहले के मुकाबले अब स्थिति काफी हद तक सुधरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!