भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने काबू कर लूट की बड़ी वारदात को किया निष्क्रिय

कब्जा से 06 ऑटोमेटिक पिस्टल 05 मैग्जीन, 102 जिन्दा कारतूस, 01 कार (ह्यूडई i-20), 02 मोबाईल फोन बरामद।

आरोपी कार लूटने की फिराक में थे, कार लूटने के बाद लूटी हुई कार का प्रयोग करके किसी बड़ी अपराधिक वारदात को देना था अंजाम।

गुरुग्राम: 24 जून 2024 – निरीक्षक विश्वगौरव, इंचार्ज अपराध शाखा सैक्टर-39 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आज दिनाँक 24.06.2024 को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए नजदीक गवर्मेन्ट कॉलेज सैक्टर-9, गुरुग्राम से एक ह्युंडई आई-20 कार से सवार 04 व्यक्तियों को अवैध हथियारों सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की, जिनकी पहचान 1. दीपक (उम्र 25 वर्ष) निवासी गाँव बारियावास थाना कसोला, जिला रेवाड़ी, 2. नगेन्द्र सिंह नीमवाल (उम्र 30 वर्ष) निवासी नई बस्ती सैक्टर-8, गुरुग्राम, 3. धर्मेन्द्र (उम्र 31 वर्ष) निवासी गाँव रामपुर आटा, थाना रोजका मेव, जिला नूंह तथा 4. साहिल (उम्र 21 वर्ष) निवासी जैकमपुरा, जिला गुरुग्राम के रूप में हुई।

पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी व्यक्तियों के कब्जा से 06 अवैध ऑटोमेटिक पिस्टल 05 मैग्जीन, 102 जिन्दा कारतूस, 01 कार (ह्यूडई i-20) व 02 मोबाईल फोन बरामद करने पर इनके खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर-9A, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनके कब्जा से बरामद हुए हथियार व कार (आई-20) इन्हें इनके एक अन्य साथी द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। ये गुरुग्राम में हथियार के बल पर एक कार को लूटने की फिराक में थे। लूटी गई कार प्रयोग करके इन्होंने लूट की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना था, परन्तु कार लूटकर किसी लूट करने की किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे पाते उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें हथियारों सहित पकड़ लिया।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी धर्मेन्द्र व दीपक के खिलाफ लूट करने के सम्बन्ध में गुरुग्राम में पहले भी अभियोग अंकित है।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदातों के बारे में गहनतापूर्वक पूछताछ करते हुए अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!