कॉल सेंटर से 05 लड़कियों सहित 14 साईबर ठगों को किया गिरफ्तार।

आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग किए जा रहे 03 मोबाईल फोन, 65 सिम कार्ड्स, 01 CPU व2 दवाईयां भी किए गए बरामद।

गुरुग्राम: 21 जून 2024 – ▪️श्री विपिन अहलावत HPS सहायक पुलिस आयुक्त सोहना , गुरुग्राम के निर्देशानुसार कार्य करते हुए निरीक्षक नवीन कुमार, प्रबंधक थाना साईबर पश्चिम, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने विश्व में विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 21.06.2024 को उद्योग विहार फेज-5, गुरुग्राम से अवैध/फर्जी तरीके कॉल सेंटर चलाकर ऑनलाईन हर्बल सेक्सुअल दवाईयां बेचने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करते हुए ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस टीम द्वारा कॉल सेंटर से 05 लड़कियों सहित कुल 14 आरोपियों को काबू किया, जिनकी पहचान 1. अभय शुक्ला निवासी केशव नगर जिला भरतपुर (राजस्थान), 2. वैभव शुक्ला निवासी केशव नगर जिला भरतपुर (राजस्थान), 3. उज्जवल कुमार सिंह निवासी कालीबारी राजगीर (बिहार), 4. बलराम अंबेडकर कॉलोनी बिजवासन, दिल्ली, 5. विकास पट्टीहारी जिला शाहजहांपुर (उत्तर-प्रदेश) 6. राहुल निवासी गांव ग्रहण जिला मुंगेर (बिहार), 7. वसीम अकरम निवासी गांव मकरमपुर जिला दरभंगा (बिहार), 8. प्रियांशु निवासी बनियापारा महरौली, दिल्ली, 9. विशाल निवासी कापसहेड़ा, दिल्ली, 10. रचना श्रीवास्तव (महिला) निवासी पटेल नगर, गुरुग्राम, 11. मोनिका (महिला) निवासी नवीन कुंज गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश), 12. शिखा ठाकुर(महिला) निवासी सरोतर जिला मोतीहारी (बिहार), 13. बबली (महिला) भोज निवासी गांव छुटिया जिला भागेश्वर (उत्तराखंड) व 14. शशि(महिला) निवासी खिजराबाद फ्रेंड्स कॉलोनी, दिल्ली के रुप मे हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्यवाही करते हुए थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में धारा 66D, 420, 120-B IPC के तहत नियमानुसार अभियोग अंकित करके आरोपियों अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये आरोपी अभय शुक्ला के कहने पर हर्बल सेक्सुअल दवाइयां ऑनलाईन बेचने के नाम पर गूगल पर इस्तेहार/ऐड डालते थे। जब लोग इनके द्वारा डाले गए इस्तेहार/ऐड में दिए हुए नंबरों पर संपर्क करते थे तो ये उन लोगों से ऑर्डर लेकर पैसे अलग-अलग बैंक खातों में डलवा लेते थे तथा लोगों के पास नकली सामान भेजते थे। इसके अलावा ये उन लोगों से अलग-अलग चार्ज के नाम पर क्यूआर कोड/यूपीआइ आईडी के माध्यम से पैसे डलवाकर धोखाधड़ी से ठगी करने की वारदातों को अंजाम देते थे।

पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी पिछले करीब 7-8 महीनों से उपरोक्त प्रकार से ठगी करने की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। ठगी की वारदातों को अंजाम देने के लिए आरोपियों को 18-20 हजार रुपए की सैलरी तथा ठगी गई राशि का 2% हिस्सा मिलता था।

उपरोक्त आरोपियों द्वारा ठगी में प्रयोग किए जा रहे 03 मोबाईल फोन, 65 सिम कार्ड्स, 01 CPU व दवाइयां भी इनके कब्जा से बरामद किए गए है। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।

गुरुग्राम पुलिस बढ़ते साईबर अपराध को रोकने में तथा आपराधियों को पकड़ने मे पूर्ण निष्ठा से कार्यरत है, जिनके परिणामस्वरूप गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त कामयाबी हासिल हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!