अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 6000 से अधिक साधकों ने सेक्टर 29 के लेज़र वैली में एक साथ किया योग

योग शिविर में हजारों लोगों की उपस्थिति बोधराज सीकरी के प्रयासों का परिणाम : डॉ.सुधा यादव

योग शिविर से भारतीय संस्कृति के प्रसार और श्री हनुमान चालीसा पाठ मुहिम से युवाओं को संस्कारवान बनाने की पहल के लिए बोधराज सीकरी बधाई के पात्र हैं : ज्ञानानंद महाराज

हनुमान चालीसा पाठ मुहिम की तर्ज पर जल्द शुरू करेंगे श्रीमद्भागवत गीता पाठ मुहिम : बोधराज सीकरी

गुरुग्राम। 21 जून शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बोधराज सीकरी प्रधान पंजाबी बिरादरी महासंगठन की अगुवाई में लेज़र वैली, सेक्टर 29, गुरुग्राम में योगाभ्यास व श्री हनुमान चालीसा पाठ मुहिम का विराम कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस आयोजन में परम श्रद्धेय आनंदमूर्ति गुरु माँ के आश्रम के सन्यासियों द्वारा 6000 से अधिक साधकों को योग कराया गया। जिसमें 20 स्कूल के 4000 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिसमें जीएवी इंटरनेशनल स्कूल की उपस्थिति सबसे अधिक रही।

इस भव्य, दिव्य और अलौकिक कार्यक्रम में गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने अपने प्रवचनों से उपस्थित जन को कृतार्थ किया। साथ ही उन्होंने श्री बोधराज सीकरी के सामाजिक योगदान और धार्मिक मुहिम के लिए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय संसदीय बोर्ड भाजपा एवं केंद्रीय चुनाव समिति भाजपा की सदस्या श्रीमती डॉक्टर सुधा यादव जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने बोधराज सीकरी जी को इस विशाल योग शिविर के लिए बधाई दी। बता दें कि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा गुरुग्राम के युवा कर्मठ ऊर्जावान जिलाध्यक्ष श्री कमल यादव और महिला मोर्चा की प्रदेश की अध्यक्ष सौम्यता की प्रतिमूर्ति श्रीमती उषा प्रियदर्शी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. परमेश्वर अरोड़ा जी ने बखूबी किया।

योग के उपरांत श्री गजेंद्र गोसाई के माध्यम से दो बार हनुमान चालीसा का पाठ संगीतमय तरीक़े से सभी ने किया और अंतिम चौपाई में माहौल को नृत्यमय कर दिया और हनुमान चालीसा पाठ मुहिम को विश्राम दिया गया।

पिछले सप्ताह तक 307 स्थानों पर 47,012 साधकों द्वारा 650,953 हनुमान चालीसा पाठ हो चुके हैं। आज 6000 साधकों ने 2-2बार पाठ किया। इस प्रकार मुहिम में अब तक 308 स्थानों पर 53,012 साधकों द्वारा 662,953 हनुमान चालीसा पाठ हो चुके हैं।

माँ वैष्णोदेवी दरबार गढ़ी हरसरू की संयोजिका पूनम माता जी ने मंच पर जाकर बोध राज सीकरी जी को और गजेंद्र गोसाई जी को विशेष आशीर्वाद प्रदान किया और दोनों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। माता जी और उनकी बेटी डॉक्टर अलका शर्मा जो मंदिर की संयोजिका भी है, ज्योतिषाचार्य है और वास्तुकार भी है, की ओर से सभी उपस्थित साधकों को प्रसाद रूप में एक-एक रुद्राक्ष भी भेंट में दिया जो अभिमंत्रित था।

पानी की विशेष व्यवस्था का आयोजन समाजसेवी चावला कैटरर के मालिक श्री नरेश चावला जी की ओर से था। प्रसाद का वितरण बिरादरी के वरिष्ठ उप प्रधान श्री ओम प्रकाश कथूरिया जी की ओर से था।

सभी छ: हज़ार लोगों को टी शर्ट श्री दिनेश नागपाल जी की ओर से भेंट में दी गयी। हनुमान जी के दरबार की सेवा उद्योगपति श्री नंद गाबा जी की ओर से थी। श्री परविंदर कटारिया पूर्व डिप्टी मेयर ने टॉयलेट की सेवा प्रदान की। इस आयोजन के दानवीर में अग्रणी नाम श्री पी.के दत्ता जी और सीकरी जी के मित्र श्री संजीव जैन, श्री के आर जैन, श्री जसवंत चौहान, श्री सुभाष मल्होत्रा, श्री जगदीश बंसल थे।

गरिमायुक्त उपस्थिति में श्री जगदीश ग्रोवर, श्री डॉक्टर अशोक दिवाकर, श्री कंवर भान वाधवा, श्री सी.बी. मनचंदा, श्री संजीव कुमार, श्री प्रदीप कौशिक, श्री बी.डी पाहूजा, श्री सुभाष ग्रोवर, एडवोकेट श्री दलीप लूथरा, प्रधान आरडब्ल्यूए दशहरा ग्राउंड, श्री रमेश चुटानी, श्री रवि मनोचा, श्री सुभाष नागपाल, श्री धर्म सागर, श्री अशोक आहूजा, श्री यदुवंश चुग, श्री आर.डी क्वात्रा, श्री राजेश आर्य, श्रीके के गोस्वामी श्री कृष्ण चावला कैटरर, श्री विनोद चूड़ामणि गोसाई गोपीनाथ मंदिर गुरुग्राम, श्री एच.एस चावला, श्री कन्हैया लाल आर्य, श्री सुरेंद्र खुल्लर, श्री अशोक आर्य, डॉक्टर तिरलोक आहूजा, श्री नरेंद्र यादव, श्री प्रमोद सलूजा, श्री शेखर तनेज़ा, श्री सुभाष अदलखा, प्रोफेसर जगदीश मित्र, श्रीमती सुषमा मित्र, श्री अशोक सीकरी, श्रीमती शील सीकरी आदि।

योगाचार्य श्री राजपाल आहूजा की पूरी टीम योग करवाने में सहायतार्थ थी। कैनविन फाउंडेशन के संयोजक डॉक्टर डी.पी गोयल मंच पर शोभायमान थे। डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा की योग टीम सभी को मार्गदर्शन दे रही थी।

संचालन समिति में श्री राम लाल ग्रोवर महा मंत्री, श्री धर्मेन्द्र बजाज उप प्रधान, श्री रमेश कामरा, श्री गजेन्द्र गोसाई, श्री किशोरी लाल डुडेजा, श्री सतपाल नासा, श्री रवि मनोचा, श्री अनिल कुमार, श्री युधिष्ठिर अलमादी, श्री जोगिंदर, श्री राजेंद्र बजाज, श्री हेमंत मोंगिया, प्रवीण डैंग, अश्विनी वर्मा, श्री संदीप कुमार सीए, रमेश मुंजाल, सुभाष गांधी, राकेश गोसाई, राकेश खेत्रपाल, मुकेश नांगिया एडवोकेट, सुखदेव, नितिन, विजय वर्मा की तारीफ़ की गई।

युवा वर्ग का सहयोग अत्यंत ही सराहनीय था जिसका संचालन श्री सौरभ सचदेवा और दमन दीवान ने किया ।

महिला वर्ग में श्रीमती ज्योत्सना बजाज, श्रीमती निशी मोंगिया, श्रीमती पुष्पा नासा, श्रीमती रचना बजाज, श्रीमती सुषमा आर्य, श्रीमती, पूनम भटनागर, श्रीमती निधि मल्होत्रा, श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती इन्दु नागपाल,श्रीमती उपासना सचदेवा, ऊष्मा सचदेव, सिमरन बजाज, पूजा खेत्रपाल उपस्थित रहीं।

बोध राज सीकरी ने मीडिया सलाहकार श्री सतपाल अरोड़ा और इवेंट मैनेजर श्री यशपाल ग्रोवर की उनके काम के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा भी की। साथ ही उपस्थित सभी मीडिया बंधु का आभार प्रकट किया गया।

भारत विकास परिषद की टीम राजीव छाबड़ा, श्रीमती विनु छाबड़ा, श्री अजय भार्गव, श्रीमती सतीश चावला, श्रीमती सीमा चावला, श्री ओ.पी धमीजा, श्रीमती चीना चावला, श्री एंड श्रीमती सुभाष सचदेव, श्री और श्रीमती बिट्टू सचदेव, श्रीमती और श्री संजय जैन, श्री और श्रीमती, विजय चावला, श्री और श्री मोहित वत्स, श्रीमती और श्री अजय अग्रवाल, श्रीमती अंजू जैन, श्री दीपक भाटिया, श्रीमती और श्री जगदीश बंसल और श्रीमती विनु बंसल मौजूद रहे।

You May Have Missed