– नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शनिवार को निहाल कॉलोनी, शोभा सिटी, सरस्वती इनकलेव तथा एनके कॉलोनी धुमसपुर में आयोजित किए गए थे समाधान शिविर – रविवार को ऑर्चिड पैटल सेक्टर-49 तथा एनके कॉलोनी धुमसपुर में लगेंगे समाधान शिविर गुरुग्राम, 15 जून। प्रॉपर्टी टैक्स डाटा संबंधी त्रुटियों का सुधार करने तथा सरकार की हिदायत अनुसार डाटा को सेल्फ सर्टिफाई करने की दिशा में नगर निगम गुरुग्राम तेजी से कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को अलग-अलग 4 स्थानों पर समाधान शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 125 प्रॉपर्टी मालिकों ने पहुंचे। शनिवार को निहाल कॉलोनी में लगाए गए समाधान शिविर में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार के लिए 17 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि शोभा सिटी में आयोजित शिविर में 68 आवेदन आए। इसी प्रकार, सरस्वती इनकलेव में आयोजित शिविर में 20 लोगों ने डाटा सुधार संबंधी आपत्तियां मौके पर ही दर्ज करवाई। जोन-4 क्षेत्र के 10 प्रॉपर्टीज सेल्फ सर्टिफाइड हुई, जबकि डाटा सुधार संबंधी 8 आपत्तियां मौके पर ही दर्ज की गई। कैंप में आने वाले नागरिकों ने नगर निगम गुरुग्राम की इस कार्यशैली की सराहना की तथा कहा कि नगर निगम द्वारा कॉलोनियों, सेक्टरों व सोसायटियों में समाधान शिविर आयोजित करने से प्रॉपर्टी मालिकों को उनके घर-द्वार पर ही सुविधा मिल रही है। इससे उनका समय भी बच रहा है तथा निगम कार्यालयों तक नहीं जाना पड़ रहा। उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में टैक्स ब्रांच द्वारा अलग-अलग स्थानों पर लगातार प्रॉपर्टी टैक्स समाधान शिविर लगाए जाएंगे। रविवार, 16 जून को सेक्टर-49 स्थित ऑर्चिड पैटल तथा एनके कॉलोनी धुमसपुर में समाधान शिविर लगेंगे। इन क्षेत्रों के प्रॉपर्टी मालिकों से अपील है कि वे शिविर में पहुंचकर अपने प्रॉपर्टी डाटा में सुधार करवाने सहित मौके पर ही डाटा को सेल्फ सर्टिफाई भी करवाएं। Post navigation शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए डीसी निशांत कुमार यादव ने अधिकारियों संग किया मंथन इनफोर्समैंट टीम द्वारा सेक्टर-23 में तोड़े गए अनाधिकृत निर्माण