– नगर निगम गुरुग्राम द्वारा पेयजल आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में टैंकरों के माध्यम से भेजा जा रहा पानी, पिछले 15 दिन में 800 से अधिक टैंकर करवाए गए हैं उपलब्ध

– पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्या समाधान के लिए वार्ड वाईज कर्मचारियों की जिम्मेदारी की गई है सुनिश्चित

– पानी की बर्बादी करने वालों पर रखी जा रही कड़ी निगरानी, लगाया जाएगा भारी जुर्माना

गुरुग्राम, 3 जून। भीषण गर्मी में हर नागरिक तक पीने का पानी उपलब्ध करवाने की दिशा में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसके तहत अंतिम छौर तक पानी पहुंचे, इसके लिए अधिकारी सभी बूस्टिंग स्टेशनों का संचालन एवं रख-रखाव सुनिश्चित कर रहे हैं तथा जिन क्षेत्रों में किसी कारणवश पेयजल आपूर्ति बाधित होती है, वहां पर टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। निगम द्वारा पिछले 15 दिन में 800 से अधिक टैंकर उपलब्ध करवाए गए हैं।

पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्या के समाधान के लिए वार्ड वाईज कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी हुई है। इन कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि निगम क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या किसी भी व्यक्ति को नहीं होनी चाहिए।

नागरिक अपने वार्ड से संबंधित कर्मचारी के मोबाइल नंबर पर संपर्क करें पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। वार्ड-1, 2 व 7 के लिए सुपरवाईजर अमित कुमार के मोबाइल नंबर 8901272801, वार्ड नंबर 8, 9 व 17 के लिए सुपरवाइजर अशोक कुमार के मोबाइल नंबर 8396963099, वार्ड नंबर 13, 20, 21, 22, 23, 24 के लिए सुपरवाइजर दीपक के मोबाइल नंबर 8383080586, वार्ड नंबर 10, 11, 12, 14, 15 व 16 के लिए कनिष्ठ अभियंता रोहित कुमार के मोबाइल नंबर 9671895169 व सुपरवाईजर कृष्ण के मोबाइल नंबर 9210215152 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार, वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6, 18 व 19 के लिए सुपरवाइजर प्रवीण के मोबाइल नंबर 7053780189, वार्ड नंबर 28, 29 व 30 के लिए कनिष्ठ अभियंता राहुल खान के मोबाइल नंबर 9821395267, वार्ड नंबर 31 व 32 के लिए सुपरवाईजर साहिल के मोबाइल नंबर 9050142102, वार्ड नंबर 33, 34 व 35 के लिए कनिष्ठ अभियंता 9971070036 तथा वार्ड नंबर 25, 26 व 27 के लिए कनिष्ठ अभियंता कपिल के मोबाइल नंबर 9728822849 पर संपर्क किया जा सकता है।

नगर निगम द्वारा क्षेत्र में पानी की बर्बादी करने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जो व्यक्ति पीने के पानी से वाहनों व आंगन को धोते हैं या लॉन में पीने के पानी का उपयोग करते हैं, उन पर नियमानुसार भारी जुर्माना लगाया जाएगा। हाल ही में ऐेसे मामलों में 6 उल्लंघनकर्ताओं पर जुर्माना लगाया गया है। निगम द्वारा जारी आदेशों के तहत पानी की बर्बादी करने के मामले में पहली बार 5000 रूपए, दूसरी बार 5000 रूपए अतिरिक्त तथा पानी का कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। कनेक्शन की बहाली की अनुमति 1000 रूपए कनेक्शन काटने के शुल्क और पुन: कनेक्शन शुल्क के साथ जुर्माना राशि की अदायगी करने पर ही दी जाएगी।  

नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बढ़ते तापमान व भीषण गर्मी से नागरिकों को राहत दिलाने के लिए सडक़ों व पेड़ों पर सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट के शोधित पानी का भी छिडक़ाव किया जा रहा है। इसके तहत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एंटी स्मॉग गन की तैनाती की गई है, वहीं सडक़ों पर निगम के टैंकर प्रतिदिन पानी का छिडक़ाव पिछले काफी दिनों से लगातार कर रहे हैं।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति तक पानी पहुंचाने की दिशा में नगर निगम द्वारा गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। नागरिक भी पीने के पानी का दुरुपयोग ना करें, ताकि सभी नागरिकों तक पानी पहुंच सके। कहीं पर भी लीकेज आदि की समस्या आती है, तो संबंधित वार्ड के कर्मचारी को सूचित करें।

error: Content is protected !!