एक भी महिला अपराध की दुनिया में ना जाए – रेनू भाटिया महिला बंदियों को दी जा रही हैं उचित सुविधाएं गुरुग्राम, 29 मई। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने आज भोंडसी स्थित जिला कारागार का निरीक्षण किया और वहां रह रही महिला कैदियों की स्थिति के बारे में जेल अधिकारियों से बातचीत की। चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने महिला बैरक का निरीक्षण करते हुए पाया कि लिव-इन रिलेशनशिप की वजह से कुछ महिलाएं समाज में आपराधिक घटनाओं में लिप्त हो जाती हैं, जो कि सही नहीं है है। करीब ढाई साल पहले बच्चे चुराने के अपराध में कुछ महिलाएं गिरफ्तार करवाने में महिला आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया की अहम भूमिका रही थी। इन महिला बंदियों को देख कर रेनू भाटिया ने कहा कि महिला ही किसी घर के चिराग को उठा ले जाएं, इस से बढ़कर संवेदन हीनता और क्या होगी। उन्होंने इस बात पर अफसोस प्रकट किया कि नशीले पदार्थों को बेचना भी कुछ महिलाओं का पेशा होता जा रहा है। किसी भी महिला को अपराधी नहीं, अपितु अपने घर की स्वामिनी बनना चाहिए। जेल अधीक्षक सुनील सांगवान ने जेल परिसर में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस समय जेल में 164 महिला कैदी हैं। इन सभी की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करवाई जाती है और पौष्टिक आहार दिया जाता है। महिला बंदियों से बुनाई-कढाई, पापड़, अचार बनाने आदि रचनात्मक कार्य करवाए जाते हैं। जेल में महिला बंदियों को जीवन सुधार के लिए प्रेरक उद्बोधन सुनवाए जाते हैं। Post navigation एडवांस सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप करेंगे जीयू के छात्र, पार्क हॉस्पिटल के साथ साइन एमओयू नियमों के विरुद्ध शहरों में बनी चौथी मंजिल ढहानी होगी ……… नए आदेशों से हड़कंप