गुरुग्राम, 26 मई। डीसी निशांत कुमार यादव ने हीट वेव को देखते हुए जिला में बाल वाटिका से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की 27 से 31 मई तक अवकाश के आदेश किए हैं। यह आदेश स्कूल के स्टाफ पर लागू नहीं होगा। डीसी निशांत कुमार यादव ने बढ़ती गर्मी के इस मौसम में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 27 से 31 मई तक अवकाश घोषित कर दिया है। इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशालय की ओर से हीट वेव की गाइडलाइन जारी की गई है। जिसे देख कर डीसी निशांत कुमार यादव ने आज ये आदेश जारी किए। सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा। इस दौरान स्कूल स्टाफ की छुट्टी नहीं होगी। Post navigation हाई राइज सोसायटी में मतदान केंद्रों पर जमकर हुआ मतदान विधायक राकेश दौलताबाद के निधन पर औमप्रकाश धनखड़ ने जताया शोक …….