बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं को पिक एंड ड्रॉप करने में रेड क्रॉस की टीमें रही सक्रिय

रेड क्रॉस के सदस्यों ने पूरी तन्मयता से किया चुनाव में काम

गुरुग्राम। शनिवार को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में गुरुग्राम जिला में जिला रेड क्रॉस सोसायटी का काम बेहद सराहनीय रहा। बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं को रेड क्रॉस की टीमों ने घरों से पिक एंड ड्रॉप करके मतदान में सहायता की। इस कार्य से बुजुर्ग, दिव्यांग काफी प्रसन्न नजर आए। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव, एडीसी हितेश कुमार मीणा, सीटीएम कुंवर आदित्य विक्रम के निर्देशानुसार व रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में रेड क्रॉस के सदस्यों ने पूरी जिम्मेदारी चुनाव में निभाई।  

इस बार के लोकसभा चुनाव में कई तरह के नए बदलाव देखे गए। मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने से लेकर उन्हें बूथों तक लाने व बूथों पर सुविधाएं देने पर निर्वाचन कार्यालय का फोकस रहा। इसी कड़ी में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव की ओर से रेड क्रॉस सोसायटी को बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को पिक एंड ड्रॉप की जिम्मेदारी दी गई। उपायुक्त की ओर से कहा गया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के संबंध में गुडग़ांव में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा सेगमेंटो में सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक मतदान का समय‌ रखा गया। मतदाताओं को उनके घर से उनके संबंधित मतदान केंद्र से ले जाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। जन सेवा को समर्पित रेड क्रॉस के सदस्यों ने सचिव विकास कुमार के नेतृत्व में चुनाव में लगी इस ड्यूटी को भी पूरी कर्तव्यनिष्ठा से किया।रेड क्रॉस के सदस्य मतदाताओं की मदद को आगे बढ़ते रहे। बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं ने रेड क्रॉस की टीम का इसके लिए आभार भी जताया गया।

रेडक्रॉस की ओर से नोडल ऑफिसर जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन कौशिक ने पूरे कार्य को करने में अहम भूमिका निभाई। 

सीटीएम कुंवर आदित्य विक्रम ने जतिन कौशिक समेत पूरी रेड क्रॉस टीम के कार्यों की काफी प्रशंसा की।

Previous post

हरियाणा में संपन्न हुए लोकसभा आम चुनाव,  सामान्य पर्यवेक्षकों ने की इलेक्शन पेपरों की स्क्रुटनी

Next post

जग ज्योति दरबार में महंत राजेंद्र पुरी की चल रही अखंड अग्नि तपस्या में चौथे दिन दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालु

You May Have Missed

error: Content is protected !!