– निगम टीमों ने रविवार को शहर में पड़े 1100 टन कचरे को उठाकर बंधवाड़ी पहुंचाया – विभिन्न सडक़ों पर फैले कचरे को उठाने के साथ ही सफाई व्यवस्था भी की गई सुनिश्चित – अगले कुछ दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से कर ली जाएगी दुरूस्त, शहर में नहीं दिखेगा कूड़ा गुरुग्राम, 19 मई। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा जारी निर्देशों की पालना में 31 मई तक चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान के दूसरे दिन रविवार को भी निगम टीमें शहर की सफाई व्यवस्था व कचरा उठान कार्य में युद्ध स्तर पर जुटी रही। टीमों ने रविवार को खत्तों तथा संवेदनशील स्थानों से 1100 टन कचरे को उठाकर बंधवाड़ी बंधवाड़ी पहुंचाया। रविवार को जोन-1 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड़ की अगुवाई में ट्रैक्टर-ट्रॉली की सहायता से विभिन्न सडक़ों व अन्य कचरा संवेदनशील स्थानों से कचरा उठाकर सेकेंडरी कलेक्शन प्वाईंटों अर्थात खत्तों पर पहुंचाया गया। इन खत्तों से 25 डंफरों में कचरे को भरकर बंधवाड़ी कचरा निष्पादन प्लांट में पहुंचाने का कार्य टीम द्वारा किया गया। वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हरीश मेहता की मौजूदगी में टीम ने मेन रोड़ मदनपुरी, बसई रोड़, खांडसा रोड़, कादीपुर रोड़, अर्जुन नगर, कबीर भवन चौक व ज्योति पार्क सहित अन्य स्थानों की सफाई की तथा इधर-उधर पड़े कचरे का उठान करवाया गया। जोन-2 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार भी रविवार को पूरे दिन अपने जोन में विभिन्न स्थानों पर उपस्थित रहे। उन्होंने सेक्टर-12, जैकबपुरा, सेक्टर-14, कार्टरपुरी, ओल्ड दिल्ली रोड़ सहित अन्य क्षेत्रों में जाकर सफाई व्यवस्था व कचरा उठान कार्य का जायजा लिया तथा टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार व इंचार्ज श्रीकांत शर्मा की टीम ने जोन-2 क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पड़े कचरे को 24 डंफरों में भरवाकर बंधवाड़ी पहुंचाया। टीम ने विभिन्न सडक़ों सहित अन्य क्षेत्रों में बने हुए 8 कचरा संवेदनशील स्थानों को भी क्लियर करवाया। सफाई अभियान की यह कार्रवाई जोन-3 व जोन-4 में भी जारी रही। जोन-3 में संयुक्त आयुक्त विजय यादव के मार्गदर्शन में सफाई शाखा द्वारा मैट्रो पीलर नंबर-48, कन्हैयी, सेक्टर-56 एमजी रोड़ सहित अन्य क्षेत्रों की सफाई करवाई गई तथा इधर-उधर पड़े कचरे को उठाया गया। सफाई निरीक्षक जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने 17 डंफरों में कचरे को भरवाकर बंधवाड़ी पहुंचाया। साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली की सहायता से कचरा संवेदनशील स्थानों से कचरे का उठान सुनिश्चित किया गया। जोन-4 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव के दिशा-निर्देशानुसार वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई की टीम ने सभी कचरा संवेदनशील स्थानों की सफाई करवाई तथा 8 डंफरों में कचरे को भरवाकर बंधवाड़ी पहुंचाना सुनिश्चित किया। वहीं, हॉर्टिकल्चर विंग के कर्मचारियों ने भी विभिन्न क्षेत्रों से बागवानी कचरे का उठान करवाया। रविवार को नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह भी विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने मौके पर जाकर सफाई व्यवस्था तथा कचरा उठान कार्य का जायजा लिया तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी टीमें मुख्य सडक़ों व अन्य स्थानों पर पड़े कचरे को उठवाएं तथा सफाई सुनिश्चित करें। इसके साथ ही प्रतिदिन कचरे को बंधवाड़ी पहुंचाया जाए, ताकि अगले 2-3 दिन में सफाई व्यवस्था काफी हद तक दुरूस्त की जा सके। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ भी पूरे दिन सफाई व्यवस्था तथा कचरा उठान कार्य की पल-पल रिपोर्ट लेते रहे तथा संयुक्त आयुक्तों को दिशा-निर्देश देते रहे। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था व कचरा उठान का यह कार्य 31 मई तक युद्ध स्तर पर जारी रहेगा तथा अगले कुछ दिनों में शहर साफ-सुथरा नजर आएगा। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था व कचरा उठान को जल्द ही नियमित कर लिया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि जिन स्थानों से कचरा उठाकर वहां की सफाई कर दी जाती है, वहां पर दुबारा से कचरा ना डालें। यह हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में अपना सहयोग दें। Post navigation मैं आपके शहर आपके दिल में बसने आया हूं : राजबब्बर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को तीन बार सार्वजनिक करना होगा अपना आपराधिक रिकॉर्ड