झुग्गीयां रामगढ, गुरुग्राम के निवासी औमबीर, श्यामबीर व सागर तथा हामिद निवासी जिला नादिया, पश्चिम-बंगाल द्वारा बनाई गई है तथा ये प्रति झुग्गी से 1,500 से 3,000 तक किराया लेते है।

यह संपूर्ण निर्माण अवैध तौर पर किया हुआ था तथा किसी भी आकस्मिक आपातकालीन घटना से बचने के कोई भी सुरक्षा मापदंड नहीं अपनाए हुए थे

गुरुग्राम 18 मई 2024 – आज दिनांक 18.05.2024 समय करीब 10.00 AM के पर थाना सैक्टर-65 गुरुग्राम को कन्ट्रोल रुम, गुरुग्राम से एक सूचना वल्ड मार्क मॉल के पास सैक्टर-65, गुरुग्राम में झुग्गियों मे आग लगने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।

उपरोक्त सूचना पाकर श्री सिद्धांत जैन IPS पुलिस उपायुक्त दक्षिण गुरुग्राम, श्री विपिन अहलावत HPS सहायक पुलिस आयुक्त सोहना गुरुग्राम व प्रंबधक थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम अपनी पुलिस टीमों के साथ तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर 50-60 झुग्गीयों मे आग लगी हुई थी तथा झुग्गियों के अंदर छोटे बच्चे व महिलाएं भी थे। पुलिस टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए लोगों को झुग्गियों से निकाला। आग के दौरान कई गैस सिलेण्डर भी फट गये। पुलिस टीम ने साहस व सूझबूझ का परिचय देते हुए कई छोटे बच्चों को आग से बाहर निकाला, जिसके परिणामस्वरूप किसी भी प्रकार से जान का नुकसान नहीं हुआ। दमकल विभाग की गाड़ीयों द्वारा आग पर काबू पाया गया।

उपरोक्त घटना में आग को काबू करने उपरान्त पता लगाया गया कि आग लगने वाली झुग्गीयां रामगढ, गुरुग्राम के निवासी औमबीर, श्यामबीर व सागर तथा हामिद निवासी जिला नादिया, पश्चिम-बंगाल द्वारा बनाई गई है तथा ये प्रति झुग्गी से 1,500 से 3,000 तक किराया लेते है।

अभी तक की जांच के दौरान यह पाया गया है की इन्होंने यह संपूर्ण निर्माण अवैध तौर पर किया हुआ था तथा किसी भी आकस्मिक आपातकालीन घटना से बचने के कोई भी सुरक्षा मापदंड नहीं अपनाए हुए थे। झुग्गीयां बहुत ही छोटी व तंग जगह में अधिक संख्या में बनाई हुई थी जहां पर आग रोकने के सम्बंध मे कोई बचाव के उपाय नही किए गए थे। इन लोगों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है जिसके कारण इतने लोगो की जान खतरे में पड़ गई थी। इसलिए उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम में सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करकेउपरोक्त आरोपियों को अभियोग में शामिल अनुसंधान किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है।

इस संदर्भ में यह बताना भी उचित होगा की पिछले कुछ समय में गुरुग्राम में यह इस प्रकार की यह पहली घटना नही है। लगभग दो हफ्ते पहले भी सेक्टर 54 में 300 झुग्गियों में आग लग गई थी, एवम त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने बहुत जान माल की रक्षा करी थी। परंतु इस प्रकार की बार बार होती घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए, झुग्गी लगवाने वालो के विरुद्ध, जिनकी सुरक्षा इत्यादि की पूर्ण जिम्मेदारी बनती है, नियमानुसार कार्यवाही की गई है। साथ ही साथ गुरुग्राम पुलिस ऐसे व्यक्तियों को एक कड़ा संदेश भी देना चाहती है, जो लोगो की जीवन से खिलवाड़ करते है।

error: Content is protected !!