– संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार के साथ की शहर के गणमान्य नागरिकों ने मुलाकात – शहर की सफाई व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं के समाधान का उठाया मुद्दा गुरुग्राम 16 मई। नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार से उनके कार्यालय में जोन-2 क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने मुलाकात की। यहां आयोजित बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं के समाधान का मुद्दा उठाया गया। साथ ही सफाई कार्य में कोताही बरतने वाली एजेंसियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग भी गणमान्य नागरिकों द्वारा की गई। नागरिकों ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। शहर में सडक़ों तथा गलियों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई का कार्य विभिन्न एजेंसियों तथा निगम रोल के सफाई कर्मचारियों को सौंपा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी सफाई व्यवस्था सही नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही जगह-जगह पड़े कूड़े का उठान भी नियमित ना होने कारण शहर के नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नागरिकों ने कहा कि अगर कोई एजेंसी या कर्मचारी अपने कार्य में कोताही बरतता है, तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाए। संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके तहत सफाई एजेंसियों तथा निगम रोल के सफाई कर्मचारियों को अलग-अलग क्षेत्र आवंटित किए हुए हैं। एजेंसियों के प्रतिनिधियों तथा सफाई कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जगह-जगह पड़े कूड़े का उठान भी लगातार किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे लोगों को इस बारे में पे्ररित करें कि वे इधर-उधर कचरा ना फैंकें। कई बार नगर निगम द्वारा कूड़े को उठा लिया जाता है, लेकिन उसके कुछ देर या अगले दिन ही वहां पर फिर से कूड़े का ढ़ेर लग जाता है। लोग अपने कूड़े को डस्टबिन या अधिक स्थान पर ही डालेंगे, तो इधर-उधर कूड़ा नहीं फैलेगा तथा उसका उठान भी सही प्रकार से हो पाएगा। उन्होंने कहा कि सफाई हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है और सभी इस जिम्मेदारी का पालन करें। हॉर्टिकल्चर वेस्ट के उठान के लिए उन्होंने कहा कि नगर निगम की बागवानी शाखा विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिदिन हॉर्टिकल्चर वेस्ट का उठान कर रही है। Post navigation करीब सवा-सौ ई-रिक्शा चोरी करने की वारदातों का अंजाम देने वाले गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार …… पूर्व मुख्यमंत्रियों के परिवार, दूसरों के लिए करें गुहार ……